Begin typing your search above and press return to search.

बोनट में गांजा: रायपुर से बचकर निकले तस्कर कवर्धा में फंसे, बोनट-पैरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे

प्रारंभिक जांच में गाड़ी के भीतर नहीं दिखा गांजा, लेकिन बारीकी से जांच करने पर तस्करों का भांडा फूट गया।

बोनट में गांजा: रायपुर से बचकर निकले तस्कर कवर्धा में फंसे, बोनट-पैरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे
X
By NPG News

कवर्धा, 29 अप्रैल 2022। ओडिशा से गांजा लेकर जबलपुर जा रहे तीन तस्कर महासमुंद-रायपुर से बचकर निकल गए लेकिन कवर्धा में फंस गए। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर एक सवारी गाड़ी टैम्पो ट्रैक्स को पकड़ा। आरोपियों ने बोनट और पैरदान के नीचे गांजा छिपाया हुआ था। 69.510 किलो गांजा मिला, जिसे पॉलीथिन में भरकर अच्छी तरह से टेप किया गया था, जिससे बाहर दुर्गंध न फैले।

पुलिस के मुताबिक दो आरोपी सुकमा के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा मलकानगिरी ओडिशा का है। पिपरिया थाने की पुलिस को गांजा तस्करी की खबर मिली तो इंदौरी गांव के पास संदिग्ध गाड़ी सीजी 18 एल 9075 दिखी। प्रारंभिक जांच में कहीं भी गांजा होने के निशान नहीं मिले, लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से जांच की तब बोनस और दूसरे हिस्सो में रखा 69.5 किलो गांजा बरामद हो गया। इसकी कीमत 4.77 लाख बताई जा रही है। वहीं, पांच लाख कीमत की गाड़ी भी जब्त की गई है। आरोपी बलबीर सिंह (44 साल), अजय कुमार (19 साल) दोनों पुसपाल थाना क्षेत्र के और मलकानगिरी के समीर मांझी (62 साल) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Next Story