Begin typing your search above and press return to search.

गंगा नदी में नाव पलटी,16 डूबे, चार अब तक लापता...

गंगा नदी में नाव पलटी,16 डूबे, चार अब तक लापता...

गंगा नदी में नाव पलटी,16 डूबे, चार अब तक लापता...
X
By NPG News

मेरठ । आज गंगा नदी में नाव पलटने से उसमे सवार 16 लोग डूब गए। नाव एक टूटे पुल से टकरा कर असंतुलित हो गयी और पलट गई। जिससे नाव में सवार 16 लोग डूब गए। जिनमे से 12 को सुरक्षित रेस्कयू कर लिया गया है। वही चार अब तक लापता हैं। पीएसी बाढ़ कंपनी व एनडीआरएफ सर्च अभियान चला रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर घटी। यहां मेरठ से नदी पार कर बिजनौर जिले के जलीलपुर ब्लॉक में जाने के लिए गंगा नदी में पुल बना हुआ था। जो पिछली बारिश में टूट गया था। नदी में पानी कम नही हो पाने के कारण उसकी मरम्मत नही हो पा रही थी। आज हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग गांव में रहने वाले किसान, सरकारी शिक्षक, एक महिला व बच्चे नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान पुल के टूटे हुए हिस्से से टकरा कर नाव अंसतुलित होकर पलट गई जिसमें सभी डूब गए।

इनमे से कई तैर कर बाहर आ गए तो वही कई को सूचना मिलने पर पहुँची एनडीआरएफ व पीएसी बाढ़ राहत की टीम ने कई को निकाला। बावजूद उसके 4 लोग अब भी लापता हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और उच्चाधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कलेक्टर दीपक मीणा पुलिस,एम्बुलेंस व रक्षा दलों को लेकर घटना स्थल में पहुँचे हुए हैं।

Next Story