जेल में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की जान लेने आये गुर्गों के ऊपर ही हुआ जानलेवा हमला, सेल में डाला गया
Gang war in jail
बिलासपुर। सेंट्रल जेल में फिर से गैंगवार की घटना हो गई। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर मैडी के ऊपर आज सुबह हमला करने आए दूसरे गैंग के बदमाश ही जानलेवा हमले में घायल हो गए। हादसे के बाद बदमाशों को सेल में डाल दिया गया है। पिछले दिनों भी मैडी गैंग के सिद्धार्थ शर्मा के ऊपर भी हमला किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार हैवन्स पार्क के सामने 6 मई की रात छात्र नेता भास्कर वर्मा पर मैडी ग्रुप के दर्जन भर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले के बाद तारबाहर थाना में दर्जन भर लोगों को हत्या के प्रयास के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया था। वही जेल में भास्कर के साथी वसीम खान का ग्रुप भी पिछले वर्ष तालापारा में हुए हत्याकांड में बंद है। वसीम ग्रुप के भी दर्जन भर लोग जेल में है। आज सुबह 6 बजे लॉकअप खुलने के समय वसीम ग्रुप के सदस्यों व रेलवे क्षेत्र के बदमाशो ( एक अन्य हत्या के मामले में बंद) ने मैडी पर जानलेवा हमले की योजना के तहत उसके बैरक में प्रवेश किया। मिली जानकारी के अनुसार दूसरे ग्रुप के लोग सोए हुए मैडी पर जानलेवा हमला करना चाहते थे। पर मैडी बाथरूम गया हुआ था।
दूसरे गुट के बदमाश उसे खोजते हुए बाथरूम की तरफ गए और उस पर हमला कर दिया। उसी वक्त वहां पर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी पप्पू दाढ़ी मौजूद था। उसे पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया था। वह मैडी के बीच बचाव के लिए मैडी व बदमाशों के बीच कूद पड़ा जिससे मैडी तो घायल होने से बच गया पर पप्पू दाढ़ी घायल हो गया। जिसके बाद जेल के बाबाओं व प्रहरियों ने हमलावर युवाओं को खूब पीटा। इसी बीच मैडी ग्रुप का करीबी सिद्धार्थ शर्मा पीछे से धारदार हथियार लेकर आ गया और मैडी के ऊपर हमला करने आये बदमाशो के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। गैंगवार के बाद जेल प्रहरियों ने बदमाशों की सुताई कर उन्हें सेल में डाल दिया है। दो दिन पहले भी जेल में बंद एक 51 वर्षीय कैदी की मौत हो गई थी। परिजनों ने पिटाई से मौत का आरोप लगाया था।