Begin typing your search above and press return to search.

जंगल में खेल रहे थे जुआ, तभी आ धमकी पुलिस, नगदी सहित 13 पकड़ाए...

जंगल में खेल रहे थे जुआ, तभी आ धमकी पुलिस, नगदी सहित 13 पकड़ाए...
X
By NPG News

कोरबा 20 दिसम्बर 2021। कुदमुरा के जंगलों में जुआ खेल रहे 13 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जुआरियो से नगद रकम के अलावा वाहन, मोबाईल व खाना बनाने के बर्तन भी जब्त किए गए है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात कुदमुरा के जंगलों में जुआ चलने की जानकारी करतला उपनिरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को मुखबिर से मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को दी। जिस पर एसपी भोजराम पटेल के द्वारा साइबर सेल व करतला पुलिस की सँयुक्त टीम बना कर कार्यवाही हेतु भेजी। पुलिस ने जंगल मे दबिश दे कर 13 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जुआरियो से दो लाख 16 हजार दो सौ रुपये नगद के अलावा 13 नग मोबाइल व दो स्विफ्ट कार व महिंद्रा मैक्सिमो जब्त की गई है। जुआरी जंगल मे ही खाना बनाने की तैयारियों के साथ पहुँचे हुए थे।

पुलिस ने खाना बनाने के बर्तन व चटाई राशन आदि भी जब्त की हैं। ये जुआरी पकड़ाए, शहादत अली,मोहम्मद अनीश दिनेश जगमलानी,विजय स्वामी,विनोद,अजय सिंह,लक्ष्मीनारायण सिंह,सुनील जायसवाल, संजय सिंधी,जसवंत आदिले,बनवारी दास महंत,मिथिलेश राय,विजय सिंह सभी निवासी कोरबा।

Next Story