GAD ने राज्य के सभी कलेक्टरों को भेजा पत्र…केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइज़री भी भेजी..WHO ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को बताया खतरनाक श्रेणी का
रायपुर, 29 नवंबर 2021। कोरोना के नया वेरिएंट जो कि साउथ अफ़्रीका में खोजा गया है उसे लेकर WHO के सब्जेक्ट टू कंसर्न की श्रेणी में रखे जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइज़री को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को भेजा है। सब्जेक्ट टू कंसर्न के मायने यह है कि जो कोरोना के वैरिएंट मिल रहे हैं उनमें वे वेरिएंट जो कि गंभीर है और कोरोना के मूल स्वरुप को और भयावह कर सकते हैं, उन्हें कंसर्न की श्रेणी में रखा जाता है।
एडवाइज़री में स्पष्ट किया गया है कि "एट रिस्क" याने जिन देशों में ये वेरिएंट मिला है, वहाँ से आने वाले यात्रियों पर विशेष नज़रें रखें साथ ही हर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर भी स्वास्थ्यगत निगरानी रखें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइज़री यह निर्देशित करती है कि कई जगहों पर आरटीपीसीआर को लेकर पहले जैसी सक्रियता नहीं है उसे तत्काल दुरुस्त करें और आरटीपीसीआर की गति बढ़ाएँ, याने टेस्ट की संख्या बढ़ाएँ।
एडवाइज़री निर्देशित करती है कि टेस्ट-ट्रेक-ट्रिक वैक्सीनेट के मूल कार्यक्रम को पूरी गति से चलाया जाए। इसी के साथ INSACOG के नाम से केंद्र जो लैब चला रहा है उसमें अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों और एट रिस्क वाले देश से आने वाले यात्रियों जिनमें कि नया वैरिएंट मिला उनकी सारी जानकारी उस केंद्र को उपलब्ध कराई जाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एडवाइज़री में निर्देशित किया गया है कि कोरोना को लेकर सावधानियाँ निरंतर जारी रखें और प्रेस मीडिया के माध्यम से लगातार जागरुकता अभियान चलाते रहें।