
जांजगीर 13 अप्रैल 2022। हाईवे में डकैती डालने वाले आरोपियो को पुलिस ने एफआईआर के 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक ने अपने साथ हुए डकैती की एफआईआर कल अकलतरा थाने में करवाई थी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियो सहित 4 नाबालिकों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल प्रार्थी विनोद कश्यप ने अकलतरा थाने में एफआईआर करवाते हुए बताया था कि रायगढ़ से सामान लोड कर राशि प्लांट जयरामनगर जाने के लिए हेल्पर करन कैवर्तय के साथ निकला था। रात्रि साढ़े तीन के लगभग फोरलेन अकलतरा ओवरब्रिज के पास पहुँचा था तभी अज्ञात लड़को ने ट्रक में पथराव कर दिया। जिससे ट्रक का सीसा टूट गया और उसकी नाक में चोट लग गयी। ट्रक को रोकने पर लड़को ने ट्रक में चढ़ कर प्रार्थी की जेब से 7 हजार रुपये लूट लिए।
शिकायत पर अपराध कायम कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर रसेड़ा ग्राम से आदर्श जगत,सुमित कुमार नेताम,गोपिकुमार मरावी व चार अपचारी बालको को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने मामले में आदर्श जगत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रसेड़ा,सुमित कुमार नेताम उम्र 19 वर्ष निवासी आमगांव,गोपी कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आरसमेटा के साथ चार अपचारी बालको को गिरफ्तार किया है। और उनके कब्जे से दो बाइक व लूट की रकम 3500 जब्त किया है।