शिव भक्त कालीचरण महाराज के विरुध्द महाराष्ट्र में भी FIR रायपुर में दिए भाषण के वायरल होने के आधार पर FIR.. छत्तीसगढ से पुलिस टीम महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश रवाना

रायपुर,28 दिसंबर 2021। धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर गाली की भाषा के साथ ज़िक्र करने पर विवादों में जा फँसे कालीचरण महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र के अकोला में भी FIR दर्ज हो गई है। कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर में इसी मसले को लेकर FIR दर्ज है।
शिवभक्त कालीचरण महाराज ने धर्म संसद के बैनर तले जुटे संतों के बीच मंच से महात्मा गांधी को गाली देते हुए नाथूराम गोडसे को प्रणाम कहा था। इस भाषण के वायरल होते ही हंगामा हो गया, और वे लोग जो कालीचरण महाराज के साथ फोटो खिंचा रहे थे उन्हीं के ज़रिए राजधानी पुलिस ने शिकायत लेकर FIR दर्ज की।
हालाँकि यह एफआईआर जब तक दर्ज होती तब तक कालीचरण महाराज के नाम से पहचाने जाने वाले बाबा प्रदेश छोड़ चुके थे।
कल देर रात क़रीब साढ़े ग्यारह बजे अकोला थाने में राज्य के विरुध्द भड़काने के आरोप में धारा 505(2) और 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।यह एफआईआर रायपुर में दिए भाषण के वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया है।
एक ही प्रकरण में दो राज्यों में समान धारा में दर्ज एफ़आइआर पर हालाँकि विधिक प्रश्न उठ सकते हैं। बहरहाल अभिजीत धनंजय सराग उर्फ़ कालीचरण महाराज क़ानूनी उलझनों में तो फँस गए हैं।
इधर खबरें हैं कि राजधानी से चार टीमें अभिजीत धनंजय सराग उर्फ़ कालीचरण महाराज की तलाश में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश रवाना हुई हैं।