फर्जी माइनिग अधिकारी व खुद को पत्रकार बताकर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार.... ट्रक चालक और खलासी का अपहरण कर ले ज रहे थे अपने साथ, पुलिस ने सभी को पकड़ा

बिलासपुर/26 नवम्बर 2021। फर्जी माइनिंग अधिकारी व खुद को पत्रकार बता कर ट्रक ड्राइवर व खलासी से लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से मोबाइल,
मामले में मिली जानकारी के अनुसार हिर्री थाना पुलिस को 24 नवम्बर को रात 11 बजे सूचना मिली कि, सकरी बाईपास रोड के आस पास ट्रक ड्राइवरो को रोक कर उनसे लूटपाट की जा रही है। इस सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी मेक पर पहुंची। पुलिस को आता देख तीनों आरोपी अपनी कार से भागने लगे, जिनका पीछा कर पेंड्रीडीह बाई पास पकड़ा गया। कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को कार की डिक्की से चिल्लाने की आवाज आई, जिसके बाद पुलिस ने कार की डिक्की को खोला तो दो व्यक्ति अन्दर बन्द थे। दोनों व्यक्तिओ ने पूछताछ में बताया कि, वे ट्रक ड्राईवर और खलासी हैं जो बलौदाबाजार के श्री सीमेंट में गाड़ी लोड कर अम्बिकापुर जा रहे थे। रास्ते में बेलमुंडी रोड पर ट्रक में तिरपाल बांध रहे थे इसी बीच रात 10 बजे के करीब सफेद स्विफ्ट कार क्रमांक cg 04 mx 6337 में सावर तीन युवक आये और गाड़ी की बिल्टी माँगे, नहीं देने पर खुद को माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर ट्रक की चाबी मांगने लगे। इस दौरान ट्रक में रखे 5 हजार रुपये, जेब से 8 हजार व तीन मोबाइल लूट लिए। इसके बाद और मारपीट करते हुए दोनो को डिक्की में भर कर अपने साथ ले जा रहे थे। आरोपियो ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के बाद कार सवार आरोपियो में सन्तोष मिश्रा, जीशान अहमद,रोशनलाल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मीडिया का परिचय पत्र सहित मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी सन्तोष मिश्रा भूतपूर्व सैनिक है पदमा बती नगर थाना जिला मंदसौर का निवासी है, जो वर्तमान में धरसींवा में रहता है। दूसरा आरोपी 36 वर्षिय रोशन लाल यादव थाना हिर्री, जीशान अहमद 31 वर्ष शिवानन्द नगर थाना खमतराई का है। 294,506,394,364,365,342,34 भादवि थाना हिर्री मर कायम किया गया है।