Begin typing your search above and press return to search.

फर्जी जमानतदार ही जेल में!.. फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर दूसरों की जमानत लेने वाले पर एफआईआर दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार किया

रायपुर पुलिस के रिकॉर्ड में पहले ही गुंडा बदमाश दर्ज है आरोपी

फर्जी जमानतदार ही जेल में!.. फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर दूसरों की जमानत लेने वाले पर एफआईआर दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार किया
X
By NPG News

रायपुर, 22 अप्रैल 2022। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जिस पर फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर दूसरों की जमानत लेने का आरोप है। आरोपी का नाम पहले ही रायपुर पुलिस की गुंडा बदमाश लिस्ट में है। वह ऋण पुस्तिका में पटवारी के हस्ताक्षर में काट-छांट कर फर्जी ऋण पुस्तिका बनाता था। इसी के आधार पर दूसरे आरोपियों की जमानत लेता था। आखिरकार सिविल लाइन पुलिस ने उसके खिलाफ ही चारसौबी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

स्पेशल जज एनडीपीएस ने आरोपी अभनपुर सारखी निवासी अशोक कुमार मेहर के खिलाफ सिविल लाइन थाने को समुचित धाराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। दरअसल, अशोक ने अलग-अलग कोर्ट में अलग-अलग आरोपियों की जमानत के लिए मूल ऋण पुस्तिका प्रस्तुत की थी। इसमें पटवारी के हस्ताक्षर अलग-अलग थे। यह गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद ही स्पेशल जज ने सिविल लाइन थाने को कार्रवाई करने के लिए लिखा। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में चारसौबीसी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को उसके गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Next Story