फैजल नाम से बिगड़ा माहौल: छात्रों के बीच मामूली लड़ाई ने लिया सांप्रदायिक रूप, SSP बोलीं - ABVP कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर। कोनी क्षेत्र में छात्रों के बीच मामूली लड़ाई ने एक नाम की वजह से सांप्रदायिक रूप ले लिया और एबीवीपी के कार्यकर्ता हंगामा करने पहुंच गए। फैजल नाम के जिस युवक के नाम पर पूरे मामले को नुपुर शर्मा विवाद से जोड़ दिया गया, वह हिंदू है और एक टिकटॉक स्टार फैजू की तरह दिखने के कारण उसके दोस्त फैजू और फैजल बोलने लगे। एसएसपी पारुल माथुर ने छात्रों के बीच क्षणिक विवाद को सांप्रदायिक रंग देने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों से रविवार को कुछ युवकों में मारपीट की थी। दोनों छात्र सगे भाई हैं और झारखंड के पलामू के रहने वाले हैं। बड़ा भाई जय कुमार मिश्रा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएससी आईटी फर्स्ट ईयर का छात्र है तो वहीं उसका भाई ओम मिश्रा फार्मेसी का छात्र है। वे कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज के सामने किराए के घर में रह कर पढ़ाई करते हैं। उन्होंने पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि कल शाम 7 बजे आईटीआई गेट के सामने लगने वाले साप्ताहिक बाजार से वे सब्जी खरीद कर लौट रहे थे। वे बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे ही थे कि बाइक में सवार तीन युवक वहां से गुजर रहे थे। सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार युवकों की स्कूटी की हैंडल से उनका का हाथ टकरा गया। छात्रों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाने पर बाइक व स्कूटी सवार युवक भड़क गए और छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने हाथ में पहने कड़े से मारपीट की, जिससे छात्रों का सिर फट गया। छात्रों ने कोनी थाना पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी युवक मारपीट के दौरान अपने साथी युवक को फैजल नाम से पुकार रहे थे। इसकी जानकारी एबीवीपी छात्रों को हुई तो उन्होंने नुपुर शर्मा विवाद से जोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी माथुर ने सीएसपी स्नेहिल साहू और सरकंडा थाना से कोनी के लिए बल भेजा। साथ ही, क्राइम ब्रांच टीआई हरविंदर सिंह को भी आरोपियों के जल्द से जल्द पता तलाश के निर्देश जारी किये। पुलिस ने छात्रों का मुलाहिजा करवा कर उनके बयान के अनुसार आरोपियों पर बलवा व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में छात्रों ने नुपुर शर्मा संबंधी पोस्ट डालने पर हमला होने की बात से साफ इंकार कर दिया। केवल एबीवीपी संगठन से जुड़े लोग यह आरोप लगाते हुए थाने में सनसनी फैलाते रहे। एबीवीपी के लोगों का कहना था कि पुलिस असल मुद्दे को डायवर्ट कर रही है। सीएसपी स्नेहिल साहू ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बुला कर छात्रों के सामने ही समझाइश भी दी कि छात्र जो बयान दे रहे हैं, उसी के हिसाब से पुलिस कार्यवाही कर रही। आप लोगों के सामने भी मैं छात्र का बयान ले लेती हूं। सीएसपी को दिए बयान में भी छात्रों ने नुपुर शर्मा विवाद से इंकार किया है।
एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने देर रात ही दो आरोपियों अनीश यादव व अनिरुद्ध पाटले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अनीश यादव का ही निक नेम फैजल है, जिन्होंने गाड़ी से टक्कर होने की बात पर मारपीट की थी।
एसएसपी माथुर ने NPG NEWS से कहा कि एक्सीडेंट के क्षणिक विवाद पर मारपीट होने के मामले को सनसनीखेज बना कर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश सीएसपी को दिए हैं। सीएसपी मामले की जांच कर रही हैं।