Begin typing your search above and press return to search.

कर्मचारी आंदोलन का विस्तार: 29 जून को अब राजधानी रायपुर ही नहीं, हर जिले में महारैली; छुट्टी लेकर शामिल होंगे सभी संगठन के कर्मचारी-अधिकारी

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आपात बैठक में लिया गया निर्णय

कर्मचारी आंदोलन का विस्तार: 29 जून को अब राजधानी रायपुर ही नहीं, हर जिले में महारैली; छुट्टी लेकर शामिल होंगे सभी संगठन के कर्मचारी-अधिकारी
X
By NPG News

रायपुर, 09 जून 2022। केंद्र के समान महंगाई भत्ते और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ते के लिए 29 जून को प्रस्तावित महारैली का विस्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में तय किया गया है कि अब 29 जून को राजधानी रायपुर ही नहीं, बल्कि सभी जिलों में कर्मचारी अधिकारी छुट्टी लेकर रैली निकालेंगे। साथ ही, दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि 8 जून की आपात बैठक में 29 जून को सभी जिलों में अवकाश लेकर कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारियों के लिए जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो 20 जून तक सभी जिलों में बैठकें करेंगे।


फेडरेशन की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए पंफलेट डिजाइन कर पीडीएफ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके नीचे जिला/ब्लॉक और तहसील के संयोजक पदाधिकारियों का नाम डालकर आवश्यकता अनुसार प्रिंट निकालेंगे और सभी कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे। इसी तरह फ्लैक्स भी डिजाइन कराया जाएगा।

वर्मा ने बताया कि फेडरेशन के द्वारा 6 जून को सभी संगठनों के प्रांताध्यक्षों द्वारा संघर्ष के लिए आह्वान शीर्षक से सार्वजनिक अपील समर्थन हेतु जारी किया गया था। हड़ताल को सफल बनाने की गई अपील से अनेक संगठन सामने आकर कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानकर खुला समर्थन दे रहे हैं।


आंदोलन की तैयारी के संबंध में सभी जिलों में भी बैठकें हो रही हैं।

Next Story