इंजीनियर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
इंजीनियर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी...

जगदलपुर 30 अप्रैल 2022। जगदलपुर मे इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इंजीनियर एनएमडीसी के प्लांट में पदस्थ था। आज सुबह उसके घर पर उसकी लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरनार थाना क्षेत्र में एनएमडीसी का प्लांट स्थित है। प्लांट में उड़ीसा के अनंतपुर जिला निवासी 36 वर्षीय प्रशांत इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। दो माह पहले ही प्रशान्त की शादी हुई थी। उसकी पत्नी फिलहाल उड़ीसा में ही है। यहां प्रशांत अकेला था।
नगरनार थाना क्षेत्र में ही प्रशांत घर लेकर रहता था। आज सुबह जब उसका दोस्त प्रदीप उसे बुलाने पहुँचा। खटखटाने पर भी दरवाजा नही खुलने पर प्रदीप ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो प्रशान्त का शव फंदे से लटक रहा था। प्रदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। किसी भी किस्म का सुसाइड नोट पुलिस को नही मिला है।फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है।