Begin typing your search above and press return to search.

ज़िंदा जल गए बुजुर्ग दंपति धान की रखवाली करने खलिहान में मौजूद दंपत्ति जलते पुआल की चपेट में ज़िंदा जले.. दोनों की मौत

ज़िंदा जल गए बुजुर्ग दंपति धान की रखवाली करने खलिहान में मौजूद दंपत्ति जलते पुआल की चपेट में ज़िंदा जले.. दोनों की मौत
X
By NPG News

अंबिकापुर 22 दिसंबर 2021। बलरामपुर ज़िले के सरहदी सामरी इलाक़े के जमीरापाठ गाँव में फसल की रखवाली के लिए रात को खलिहान में सो रहे बुजुर्ग दंपति की अलाव की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना 20-21 दिसंबर की मध्य रात्रि की है। घटना को लेकर मिले ब्यौरे के अनुसार जमीरापाठ निवासी 57 वर्षीय विजय बड़ा अपनी मरियानूस बड़ा के साथ खलिहान में धान की रखवाली करने गए थे,ठंड से बचने के लिए दंपत्ति में पुआल में आग लगाए थे। बूजूर्ग दंपत्ति जबकि नींद में थे,पुआल की आग भड़की और दंपत्ति को बचाव का मौक़ा नहीं मिला और वे ज़िंदा जल गए। धधकती आग को देख ग्रामीण जब पहुँचे तो मारियानूस बड़ा की पूरी तरह जलने से मौत हो चुकी थी, जबकि विजय बेग की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई।

Next Story