Begin typing your search above and press return to search.

Duronto Express: दुरंतो के यात्रियों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आधी रात रोकी ट्रेन और जमकर मंचाया हंगामा

Duronto Express: हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब उनको रात में बासी भोजन खिला दिया। टाटानगर स्टेशन पर चढ़ाए गए बासी भोजन को खाने से यात्री फूड पायजनिंग के शिकार भी हो गए। यात्रियों के स्वास्थ्य की रेलवे ने चिंता भी नहीं की। यात्रियों का गुस्सा एसईसीआर जोनल स्टेशन पहुंचते ही फूट पड़ा। रात 12 जैसे ही ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची,यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसके चलते दुरंतो एक्सप्रेस के पहिए दो घंटे तक जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म पर थमे रहे।

Duronto Express: दुरंतो के यात्रियों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आधी रात रोकी ट्रेन और जमकर मंचाया हंगामा
X
By Radhakishan Sharma

Duronto Express: बिलासपुर। हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब उनको रात में बासी भोजन खिला दिया। टाटानगर स्टेशन पर चढ़ाए गए बासी भोजन को खाने से यात्री फूड पायजनिंग के शिकार भी हो गए। यात्रियों के स्वास्थ्य की रेलवे ने चिंता भी नहीं की। यात्रियों का गुस्सा एसईसीआर जोनल स्टेशन पहुंचते ही फूट पड़ा। रात 12 जैसे ही ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची,यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसके चलते दुरंतो एक्सप्रेस के पहिए दो घंटे तक जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म पर थमे रहे।

हावड़ा से पुणे जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में बासी भोजन परोसे जाने से यात्रियों की नाराजगी तो नागपुर स्टेशन से ही थी,गुस्सा बिलासपुर पहुंचते-पहुंचते फूट पड़ा। गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया और ट्रेन को दो घंटे से भी ज्यादा समय तक रोक दिया। टाटानगर स्टेशन पर चढ़ाए गए भोजन को परोसने के बाद जब यात्रियों ने भोजन करना प्रारंभ किया तो 10 लोगों की तबियत बीच में ही बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ते देख साथी यात्रियों ने भोजन करना छोड़ दिया। इस बीच फूड पायजनिंग की शिकायत के चलते यात्रियों को उल्टी होने लगी। कुछ यात्रियों को बेचैनी की शिकायत भी होने लगी। चिकित्सकीय मदद के लिए फोन और शिकायत के बाद भी रेलवे का चिकित्सा स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा। रेलवे की ओर से यात्रियों को कोई जवाब भी नहीं मिला। रेलवे अफसरों की बेपरवाही और असहयोगात्मक रवैये से यात्रियों की नाराजगी बढ़ने लगी थी। जैसे ही ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों की एक ही मांग थी कि शिकायत और मदद मांगने के बावजूद किसी ने उनकी सुध नहीं ली। ऐसे लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

दो घंटे तक चलते रहा हंगामा, फिर आगे बढ़ी ट्रेन

यात्रियों का गुस्सा इस बात का लेकर था कि 1400 यात्रियों के लिए भोजन की आपूर्ति की गई थी। सभी यात्री भोजन कर लिए होते तब क्या स्थिति बनती। रेलवे के इतने बड़े नेटवर्क में इस तरह की गड़बड़ी और घटिया भोजन परोसना यात्रियों के जानमाल के साथ खिलवाड़ है। लापरवाही बरतने वाले स्टाफ और इंचार्ज की खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। आरपीएफ के अफसरों व स्टेशन मास्टर की लगातार समझाइश के बाद दो घंटे तक हंगामा मचाने वाले यात्री शांत हुए,तब कहीं जाकर दुरंतो एक्सप्रेस गंतव्य के लिए रवाना हुआ।


Next Story