Begin typing your search above and press return to search.

Durg News- हत्यारा बेटा: बेटे ने पहले छत से फेंका, फिर भी जब मौत नहीं हुई तो कुल्हाडी से काटकर दफना दिया

npg.news

Durg News- हत्यारा बेटा: बेटे ने पहले छत से फेंका, फिर भी जब मौत नहीं हुई तो कुल्हाडी से काटकर दफना दिया
X
By NPG News

दुर्ग। जमीन बेचने के विवाद पर पुत्र ने पहले पिता को शराब पिलाई। फिर उसे छत से फेंक दिया। पिता की मौत नही होने पर कुल्हाड़ी से पिता को काट डाला। फिर शव को दफना दिया। बाड़ी में खून की बुंदे देखने पर मृतक के साले ने पुलिस को सूचना दे दी। और हत्या का खुलासा हो गया। घटना बोरी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर गांव में रहने वाला 45 वर्षीय पवन पटेल आदतन शराबी व्यक्ति था। वह खेती बाड़ी का काम करता था। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने अपनी साढ़े आठ एकड़ खेती की जमीन बेच दी थी। उसकी शराबखोरी से तंग आकर उसका परिवार व पुत्र 21 वर्षीय सूरज पटेल उससे अलग रहते थे। शराब पीने का आदि होने के चलते पवन पटेल खेती बाड़ी मे भी ध्यान नही देता था और खेत बेच बेच कर अपना जीवन यापन करता था। वह अपने शराब की लत को पूरा करने के लिए अपनी ढाई एकड़ जमीन को भी बेचना चाहता था। इस बात का पता चलने पर उसके बेटे सूरज पटेल ने उसे समझाइश देने की सोची। और 12 जनवरी को अपने पिता के गांव पहुँचा। उसके पिता ने उससे शराब पीने के लिए पैसो की मांग की। जिस पर वह पिता को बाइक में बिठा कर ननकट्टी शराब भट्टी ले गया। फिर वहां से शराब खरीदकर सूरज उसे अपने मामा के गांव परसदा ले गया।

वहां मामा गांव में मामा की बाड़ी में बने कमरे के छत में दोनो ने शराब पी। इस दौरान सूरज ने अपने पिता पवन को खेत न बेचने की समझाइश दी।पर उसका पिता खेत बेचने पर अड़ा रहा। जिस पर दोनो में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सूरज ने अपने पिता को छत से फेंक दिया। नीचे आकर देखने पर पिता की मौत नही हुई थी। जिस पर बाड़ी में रखे कुल्हाड़ी से पिता की हत्या कर दी। और वही गड्ढा खोदकर दफना दिया। और वहां से फरार हो गया। सुबह जब उसका मामा बाड़ी में पहुँचा तब उसे बाड़ी में खून की बुंदे दिखी और सूरज भी वही से फरार था। उसने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बोरी पुलिस ने सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने हत्या का अपराध कबूल कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कार्यपालिक अधिकारी की मौजूदगी में गड्ढा खुदवा कर शव को बरामद कर लिया और आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा है।

Next Story