Begin typing your search above and press return to search.
Durg News: देखें फोटो और वीडियो: बढ़ौना रस्म का निर्वहन करने परिवार के साथ खेतों में पहुंचे सीएम भूपेश
Durg News:
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूरे परिवार के साथ अपने गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे। खेत और खलिहान में जाकर फसल की स्थिति का जायजा लिया।
सीएम भूपेश ने एक्स पर जानकारी दी कि आज अपने गांव कुरुदडीह पहुंचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार "बढ़ौना" रस्म का निर्वहन किया। अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
जानिए क्या है बढ़ौना रस्म
छत्तीसगढ़ में बढ़ौना रस्म की परंपरा काफी पुरानी है। धान के फसल की कटाई पूरी होने के बाद बढ़ौना की परंपरा प्राय: परिवार के मुखिया द्वारा निभाई जाती है। इसमें खेत में पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जाता है। साथ ही प्रार्थना की जाती है कि अगली बार और भी अच्छी फसल की पैदावार हो।
Next Story