Begin typing your search above and press return to search.

Durg news: बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव से पूछताछ के लिए भिलाई पहुंची पुलिस, समर्थकों ने पुलिस को अंदर जाने से रोका

Durg News:– बलौदा बाजार हिंसा मामले में बयान लेने बलौदा बाजार पुलिस भिलाई पहुंची है। विधायक देवेंद्र यादव के बंगले के बाहर समर्थकों ने पुलिस को रोक दिया है और जमकर हंगामा चल रहा है।

Durg news: बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव से पूछताछ के लिए भिलाई पहुंची पुलिस, समर्थकों ने पुलिस को अंदर जाने से रोका
X
By Sanjeet Kumar

Durg दुर्ग। बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी के मामले में पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ करने के लिए भिलाई पहुंची है। वही जानकारी लगने पर देवेंद्र यादव के समर्थक बड़ी संख्या में भिलाई स्थित निवास पहुंच गए हैं और पुलिस को बंगले में अंदर जाने से रोक दिया गया है। बाहर जमकर हंगामा चल रहा है।

सतनामी समाज के धर्म स्थल गिरौदपुरी में तोड़फोड़ के विरोध में समाज के द्वारा 10 जून को बलौदाबाजार जिले में प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ ने कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय जला दिया था। इसके बाद जमकर बवाल मचा था। कलेक्टर और एसपी निलंबित कर दिए गए। मामले में पुलिस ने अब तक 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही मामले में हिंसा से पहले सभा स्थल पर जाकर भड़काऊ भाषण देने के मामले में विधायक देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी किया गया।

नोटिस के जवाब देने विधायक देवेंद्र यादव नहीं पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी विजय अग्रवाल से मुलाकात की। साथ ही नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में भी अपील की है। देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर बार-बार पुलिस नोटिस देकर उन्हें परेशान कर रही है। बलौदाबजार हिंसा मामले में चौथी बार नोटिस जारी होने पर उन्होंने बयान देने जाने से मना किया था और कहा था कि वह राजनीतिक कामों में व्यस्त रहते हैं। पुलिस को जो भी बयान लेना है वह उनके पास खुद आकर ले ले। उन्होंने जेल में बंद युवाओं के ऊपर अपने खिलाफ जबरदस्ती बयान देने के लिए प्रशासन के द्वारा दबाव बनाने का आरोप भी लगाया था। देवेंद्र यादव के अनुसार जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं के ऊपर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वह बयान देते हुए कहे कि देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों को साथ लाएं थे।

नोटिस पर बयान देने नहीं आने पर एडिशनल एसपी बलौदा बाजार अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आज बलौदाबाजार से पुलिस टीम भिलाई पहुंची। यहां विधायक देवेंद्र यादव के निवास के बाहर पुलिस मौजूद है। वही जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में देवेंद्र यादव के समर्थक बंगले के बाहर एकजुट हो गए। वह पुलिस को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। और हंगामा करते हुए नारेबाजी भी कर रहे हैं। फिलहाल हंगामा जारी है।

बता दे कि देवेंद्र यादव बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस की टिकट पर इस लोक सभा में चुनाव भी लड़ चुके हैं। बलौदाबाजार हिंसा के अलावा उनके खिलाफ कोयला घोटाले में ईडी भी जांच कर रही है। जिसमें वह ईडी में अपना बयान भी दर्ज करवा चुके हैं। अश्लील एमएमएस मामले में भी भिलाई पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर बयान के लिए थाने बुलाया था। जिस पर उन्होंने थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा था।

मामले में विधायक देवेंद्र यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "मेरे द्वारा सतनामी समाज की आवाज उठाना विष्णुदेव सरकार को नागवार गुजरा। बलौदाबाजार पुलिस सुबह से मेरे घर को छावनी बनाकर रखी है। बिना किसी सूचना वो घर में दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार अपना निकम्मापन छुपाने अब इस स्तर तक गिर चुकी है"

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story