Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: ATM से 70 उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी करने का तरीका जान आप भी रह जाएंगे हैरान...

Durg News: ATM से 70 उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी करने का तरीका जान आप भी रह जाएंगे हैरान...
X
By Sandeep Kumar

दुर्ग। दुर्ग में दो एटीएम से चोरी करने वाले मेवात गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने दो एटीएम से लगभग 70 लाख की चोरी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 26-27 अगस्त की रात करीब 2 बजे के मध्य हॉऊसींग बोर्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बोरसी स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम बूथ एवं हुडको भिलाई स्थित एसबीआई के 2 एटीएम बूथ में अज्ञात चोरो ने गैस कटर से काट कर एटीएम से 21,54,500 और 48,47,300 रूपये की चोरी की और फिर एटीएम मशीनों को आग लगाकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने मामले में थाना पद्यमनाभपुर में धारा 457, 380, 427, 436 भादवि 3, 4 व थाना भिलाई नगर में धारा 457, 380, 436 भादवि 4 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज को खंगाला। सीसीटीवी में एक बलेनो कार में सवार 4 युवक चोरी करते दिखे। तकरीबन 250 सीसीटीवी कैमरो के फूटेज के आधार पर गिरोहों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। जांच के दौरान आरोपियों की उपस्थिति हरियाणा मेवात में होना पाया गया। साथ ही पता चला कि अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह ने 2022 में ठाणे मुम्बई पुलिस स्टेशन, असाम एवं तमिलनाडू में पकड़े गये मेवाती गिरोह के आरोपी निसार खान, नसीम खान निवासी पेमाखेड़ा जिला नूह हरियाणा ने ही दुर्ग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुर्ग पुलिस ने एसीसीयू प्रभारी के नेतृत्व में 2 टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मेवात हरियाणा रवाना किया गया।

टीम को हरियाणा गुड़गांव मॉल के पास आरोपी निसार खान को पकड़ने में सफलता मिली और दूसरे आरोपी सरबाज खान को भी गुड़गांव मॉल के आस-पास से ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर निसार खान की बलेनो कार में नसीम खान एवं सरबाज खान तीनों 24 अगस्त को छग के लिय रवाना हुए। रास्ते में सागर के होटल में रात में रुके और 25 अगस्त को कामठी नागपुर आकर अपने साथी आरिफ के साथ रुके थे। 26 अगस्त को आरिफ को साथ लेकर उसके बताये अनुसार दुर्ग आये और एलपीजी सिलेण्डर खरीद दुर्ग जिला अस्पताल के एम्बुलेंस से ऑक्सीजन सिलेण्डर चोरी किये। आरिफ के द्वारा घटना स्थल ले जाने पर अपने साथ लाये गये पाईप, बर्नर, एलपीजी सिलेण्ड, एवं गैस सिलेण्डर के माध्यम से बोरसी दुर्ग में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसा चोरी किये। भिलाई में दूसरे एटीएम को भी गैस कटर से काटकर यहां भी घटना को अंजाम दिये। इसके बाद दोनों एटीएम में आग लगा कर फरार हो गए।

तीनों एटीएम से तकरीबन 70,01,800 रूपये की चोरी की। आरोपियों ने भागते समय एटीएम के कैश बॉक्स से पैसा निकाल कर बॉक्स को रास्ते के नाले में फेक दिए थे। आरोपी निसार खान एवं सरबाज खान के कब्जे से 3 लाख नगदी और घटना में प्रयुक्त कार, गैस सिलेण्डर, पाईप बर्नर जब्त किया। प्रकरण के अन्य आरोपी नसीम खान एवं आरिफ खान के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए।

आरोपी

1. निसार खान पिता असरूफ खान उम्र 22 वर्ष सा.पेमाखेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह मेवात हरियाणा

2. सरबाज खान पिता खलील खान उम्र 19 वर्ष सा. पेमाखेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह मेवात हरियाणा

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story