Begin typing your search above and press return to search.
शराब के नशे में टून्न ट्रेलर ड्रायवर ने मचाई आफत: सात बरस के बच्चे को छूकर गुज़री मौत..6 खंभे..तार और स्कुटी बरबाद.. टून्न ड्रायवर जेल दाखिल

रायगढ़,7 दिसंबर 2021। शराब के नशे में टून्न होकर ट्रेलर चला रहा ड्रायवर यमराज की ऐजेंसी ही ले लिया था लेकिन लोगों की क़िस्मत तेज थी नतीजतन जान तो किसी की नहीं गई लेकिन लोग थर्रा गए।
तेज रफ़्तार ट्रेलर से सुबह तमनार अस्पताल के पास खड़े बच्चे को ठोकर लगी, पर मौत बस छू के गुजर गई और इसके ठीक बाद ट्रेलर अपनी रफ़्तार से बढ़ता गया और एक एक कर के छ खंभे उड़ाता चला गया। खंभे और तार के बाद ट्रेलर की जद में स्कुटी भी आई और उसके परखच्चे उड़ गए।
रायगढ़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ड्रायवर राम पासवान के खिलाफ ग़ैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित तीन मामले दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
Next Story
