पुलिस के कब्जे में नशे के सौदागर, 80 हजार का ब्रॉउन शुगर जब्त, इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तौल कर देता था नशे का पाउडर

बिलासपुर, 28 अक्टूबर 2021। सिरगिट्टी पुलिस ने नशे के सौदागर को नया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे 80 हजार की ब्राउन सुगर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व बिक्री की दो हजार रकम जब्त किया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थानेदार फैजुल होदा शाह को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड में एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले पदार्थ ब्रॉउन शुगर की बिक्री के फिराक में है। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। पकड़े गए युवक के लोवर के जेब से ऑरेंज कलर की पालीथिन के अंदर से 12 पुड़िया में ब्राउन कलर का नशीला पदार्थ मिला। युवक के दूसरे जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक छोटा तराजू मिला। बिक्री की रकम दो हजार भी जब्त किया गया।
सोने के भाव मिलता हैं ब्राउन शुगर,इलेक्ट्रॉनिक तराजू में ग्राम के हिसाब से तौल कर दिया जाता है:-
युवाओ को बर्बाद करने वाला ब्रॉउन शुगर सोने की तरह महंगा होता है, जिसका नशा करने वाले युवाओ को इसे सोने के भाव मे खरीदना पड़ता हैं। आरोपी युवक ने नशे को तौल कर बेचने के लिये छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू मशीन भी रखा था,जिसमे वह ग्राम के हिसाब से तोल कर ब्रॉउन शुगर की बिक्री किया करता था।
