Begin typing your search above and press return to search.

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, 10 हजार का अर्थदण्ड... शराब के नशे में फर्राटे भर रहे वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई...

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, 10 हजार का अर्थदण्ड... शराब के नशे में फर्राटे भर रहे वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई...
X
By NPG News

धमतरी 12 फरवरी 2022. एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी द्वारा दुर्घटना को रोकने के लिये लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा एवं प्रभारी यातायात के.देव राजू के द्वारा भी अर्जुनी मोड नहरनाका चौक में यातायात चेकिंग पांईट लगाकर शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको का एल्कोहल मापी यंत्र से चेक किया गया. जिसमें 4 वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये गये जिनका ईस्तगासा तैयार कर 11 फरवरी को न्यायालय पेश किया गया जिसमें हाईवा वाहन क्रमांक सी जी 24 व्ही 2915 के चालक खिलेन्द्र कुमार पिता कमलेश यादव उम्र 26 वर्ष साकिन पेण्डरी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद को न्यायालय द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 10,000/- अर्थदण्ड से दंडित किया गया एंव 3 वाहन चालको को दिनांक 14 फरवरी को पेश करने आदेशित किया गया...

Next Story