Begin typing your search above and press return to search.

Dream11 Crorepati Winner: छत्तीसगढ़ का किसान बना करोड़पति! Dream11 में 39 रुपये लगाकर जीते इतने करोड़

ज्यादातर लोगों का रातों रात करोड़पति बनने का सपना होता है। जिसके लिए वे कई तरीके अहनाते हैं। इन्हीं में से एक है ड्रीम इलेवन (Dream11) जो

छत्तीसगढ़ का किसान बना करोड़पति! Dream11 में 39 रुपये लगाकर जीते इतने करोड़
X
By Chitrsen Sahu

Dream11 Crorepati Winner: बालोद: ज्यादातर लोगों का रातों रात करोड़पति बनने का सपना होता है। जिसके लिए वे कई तरीके अपनाते हैं। इन्हीं में से एक है ड्रीम इलेवन (Dream11), जो एक ऑनलाइन गेमिंग एप (Online Gaming App) है। यह एक ऐसा ऑनलाइन गेमिंग एप है जिसमे लोग 39 रुपए लगाकर करोड़पति बन सकते हैं। इसी ड्रीम इलेवन में 39 रुपए लगाकर छत्तीसगढ़ का एक किसान अब करोड़पति बन गया है। जी हां, कीर्तन साहू ने ऑनलाइन गेमिंग एप में फस्ट रैंक (First Rank) हासिल कर 3 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। जिसके बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है।

दो साल से खेल रहा था ड्रीम इलेवन

जानकारी के मुताबिक, कीर्तन साहू बालोद जिले के भोथली गांव का रहने वाला है, जो खेती किसानी का काम करता है। बताया जा रहा है कि कीर्तन साहू को क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक है, इसी के चलते उसने यूट्यूब देखकर ड्रीम इलेवन (Dream11) में ऑनलाइन गेम खेलना सिखा और वह पिछले दो साल से मोबाइल में ड्रीम इलेवन (Dream11) खेल रहा था। IPL 2025 के दौरान एक जून को हुए सेमी फाइनल मैच के लिए भी कीर्तन साहू ने ड्रीम इलेवन (Dream11) में 39 रुपए लगाकर टीम बनाया था, जिसमें उसे फस्ट रैंक हासिल कर लिया। ड्रीम इलेवन (Dream11) की ओर से उसे तीन करोड़ का इनाम दिया गया। इसी के साथ ही कीर्तन साहू के खाते में ईनाम की राशि से 30 प्रतिशत का टैक्स काटकर शेष राशि उसके खाते में भेज दिया गया है।

ऐसे करेगा राशि का इस्तेमाल

जैसे ही कीर्तन साहू के ड्रीम इलेवन (Dream11) में 3 करोड़ रुपए जीतने की भनक उनके परिजनों को लगी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कीर्तन साहू को लगातार बधाई मिल रहे हैं। वहीं कीर्तन साहू ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग घर बनाने और गांव मेंं जमीन खरीदने में करेगा।

क्या है Dream11

ड्रीम इलेवन (Dream11) एक ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म (Online Fantasy Sports Platforms) है, जहां आप 39 रुपए लगाकर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और कई अन्य खेलों के लिए अपनी वर्चुअल टीम बनाकर खेल सकते हैं। इसमें आप रियल मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुनते हैं, और फिर उन्हीं खिलाड़ियों के असली प्रदर्शन के आधार पर आपकी टीम को पॉइंट्स मिलते हैं।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story