Begin typing your search above and press return to search.

डीजल 119 रुपए महंगा!.. ऑइल एंड गैस रेगुलेटरी अथारिटी ने शनिवार से कीमतें बढ़ाने की सिफारिश की

पेट्रोल 83.5 रुपए और डीजल की कीमत में 119 रुपए प्रति लीटर वृद्धि का प्रस्ताव

डीजल 119 रुपए महंगा!.. ऑइल एंड गैस रेगुलेटरी अथारिटी ने शनिवार से कीमतें बढ़ाने की सिफारिश की
X
By NPG News

NPG डेस्क, 15 अप्रैल 2022। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद विश्व के सभी देशों में आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई हुई है और ज्यादातर देश के लोग महंगाई से जूझ रहे हैं। भारत के दो पड़ोसी देश तो जबर्दस्त आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान में तख्तापलट की स्थिति बनी और इमरान खान को हटाकर शाहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बने हैं। इधर, पाकिस्तान की ऑइल एंड गैस रेगुलेटी अथारिटी ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा है। इसे शनिवार से लागू करना है। प्रस्ताव के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम दोगुने हो जाएंगे।

डीजल 250 और पेट्रोल 200 रुपए लीटर से भी महंगा

पाकिस्तान से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ऑइल एंड गैस रेगुलेटरी अथारिटी ने पेट्रोल की कीमत में 83.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 119 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की सिफारिश की है। वर्तमान में पाकिस्तान में पेट्रोल 149.86 रुपए और डीजल 144.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। सिफारिश पर अमल होने के बाद डीजल 250 रुपए और पेट्रोल 200 रुपए से भी महंगा हो जाएगा। ऐसी स्थिति इसलिए बन रही है, क्योंकि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खस्ता हो गई है। हाल ही में में पीएम शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया था कि पूर्व पीएम इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था गिर गई।

Next Story