Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari Police: SP ने ली पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मिटिंग... अवैध नशीले पदार्थों, हथियारों और जाँच नाकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Dhamtari Police: SP ने ली पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मिटिंग... अवैध नशीले पदार्थों, हथियारों और जाँच नाकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
X
By Sandeep Kumar Kadukar

धमतरी। कल राज्य के सभी कलेक्टर एसपी की मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मिटिंग ली गई थी। जिसमें दिये गए निर्देश के परिपालन में एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की मिटिंग ली गई। चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के संबंध में जानकारी दी।

सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, नशीले पदार्थों,अवैध हथियारों,प्रतिबंधक कार्रवाई किये जाने के भी सख्त निर्देश दिए गए। जिला बदर, रासुका एवं गुंडा बदमाशों के उपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थापित जाँच नाकों पर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये।

गंभीर अपराधों की अद्यतन स्थिति एवं लंबित रहने के कारण सहित समीक्षा कि गई। लघु एवं प्रतिबंधात्मक मामलों की कार्यवाही के संबंध में थानावार जानकारी ली गई एवं लंबित मर्ग,लंबित शिकायत लंबित अपराधों,लंबित विभागीय जांच एवं प्राथमिक जांच की स्थिति के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा की गई। महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।

आगामी चुनाव में आने वाले पुलिस बलों के ठहरने के लिए भवन एवं वहां पर मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर सूचीबद्ध करने के भी निर्देश दिये। सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा,एवं अवैध शराब,गांजा अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।

लायसेंसी शस्त्र धारकों कि भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार कर आने वाले चुनाव से पहले समय पर थानों में जमा कराने की कार्यवाही पूरे करने के निर्देश दिये। गुंडा, बदमाशों,निगरानी बदमाशों कि सूची तैयार कर जिलाबदर की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

समंस एवं स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंटों कि अधिक से अधिक तामिल करने के निर्देश दिये गए। अपरधिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने कहा गया।

चुनाव सबंधी पत्रों कि जानकारी सभी थाना क्षेत्रों से प्राथमिकता से भेजने के निर्देश दिये। साथ ही पीपीटी के माध्यम से जिले में थाने कि स्थिति एवं अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला के संबंध में एवं नक्सल से प्रभावित थानों सहित मतदान केंद्रों की जानकारी ली गई।

उक्त समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,उप पुलिस अधीक्षक नक्स./ऑप्स. आर.के. मिश्रा,एसडीओपी.कुरुद कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,डीएसपी. एसजेपीयू नेहा पवार,डीएसपी.परि. विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार शर्मा,समस्त थाना/चौकी प्रभारी,शिकायत सेल प्रभारी, महिला सेल प्रभारी,कंट्रोल रुम प्रभारी,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव, चुनाव सेल प्रभारी,सायबर सेल प्रभारी,डीएसबी प्रभारी, डीसीबी प्रभारी,ओएम,रीडर सहित समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story