Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: बोराई बस स्टैंड में गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का गांजा जब्त...

Dhamtari News: बोराई बस स्टैंड में गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का गांजा जब्त...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

धमतरी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं।

ASP मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में लगातार संदिग्ध वाहनों कि सघन चेकिंग कराई जाकर सतत् नजर रखी जा रही है।

इसी क्रम में थाना बोराई पुलिस द्वारा 27 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि बोराई बस स्टैंड में एक व्यक्ति बस स्टेण्ड बोराई के पास एक काला रंग के बैग में मादक पदार्थ रख ग्राहक खोज रहा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम बस स्टैंड बोराई पहुंचकर संदेहियों से प्रवीण कुमार साहू पिता रामदास साहू उम्र 46 वर्ष निवासी दिक्षा नगर, जाट खेड़ी, थाना बाघसेवनिया जिला भोपाल को पकड़ा गया। साथ ही उसके साथी अखिलेश सहनी पिता राजेन्द्र सहनी उम्र 39 वर्ष निवासी बागमुगालिया, बरगडद पेड़ के पास थाना बाघसेवनिया जिला भोपाल को पकड़ा गया।

आरोपी के पास से काला रंग का बैग में दो पैकेट खाकी कलर के जिसमें गांजा था। जब्त गांजा 10 किलो 30 ग्राम का होना पाया गया। किमती 2,00,600 रूपये के गांजे को सील बंद किया गया। इसके अलावा संदेहियों द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाईल दो नग मोबाईल किमती 5200 रूपये जब्त कर धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी बोराई निरी.राजेश जगत,सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,सउनि. देवनाथ सिन्हा,आर. जितेंद्र कोर्राम,कुबेर जुर्री,सौरव साहू,यतीस जुर्री एवं आर.बिरेन्द्र सोनकर, मुकेश मिश्रा सायबर टीम शामिल रही।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story