Deputy CM Arun Sao: डिप्टी सीएम साव करेंगे शहर सरकारों के कामकाज की समीक्षा: 16 को होगी मैराथन बैठक, खाता बही लेकर आने के निर्देश, इन 6 बिंदुओं पर होगी समीक्षा
Deputy CM Arun Sao: डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव प्रदेश के नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा करने जा रहे हैं। इसके लिए 16 जनवरी की तारीख तय की गई है।
Deputy CM Arun Sao: रायपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार राज्य के शहर सरकारों के कामकाम की समीक्षा होने जा रही है। इसके लिए 16 जनवरी की तारीख तय की गई है। डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव शहर सरकारों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। बैठक सुबह 9 बजे शुरू होगी और शाम साढ़े 5 बजे तक यह मैराथन बैठक चलेगी। इसमें प्रदेश के सभी 183 नगरीय निकायों के आयुक्त और सीएमओ बुलाए गए हैं। बैठक में शहर सरकार के कामकाज की मुख्य रुप से 6 बिंदुओं पर समीक्षा होगी।
नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों के अनुसार एजेंडा में नगरीय निकायों की वित्ती स्थिति भी शामिल है। ऐसे में निगम कमिश्नरों और सीएमओ को निकाय का पूरा खाता बही लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य में कुल 183 नगरीय निकाय हैं। इसमें 14 नगर निगम, 47 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत शामिल हैं।
बैठक के एजेंडा में निकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा पहला विषय है। इसमें निकाय क्षेत्र में विभिन्न मदों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा होगी। निकायों के कर संग्रहण की स्थिति, साफ-सफाई और वेतन भुगतान की स्थिति भी शामिल है। एजेंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल हैं। बता दें कि पीएम आवास योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों 18 लाख गरीबों को आवास देने का लक्ष्य रखा है।