Begin typing your search above and press return to search.

विभागीय पुलिस पदोन्नति परीक्षा: पूछे गए रायपुर की माता, विवाद की धारा व बिना वारंट गिरफ्तारी जैसे रोचक प्रश्न

विभागीय पुलिस पदोन्नति परीक्षा: पूछे गए रायपुर की माता, विवाद की धारा व बिना वारंट गिरफ्तारी जैसे रोचक प्रश्न
X
By NPG News

बिलासपुर 5 जून 2022। बिलासपुर रेंज में आज आरक्षक से प्रधान आरक्षक व प्रधान आरक्षक से एएसआई कि विभागीय पदोन्नति परीक्षा अयोजित हुईम जिसमे छतीसगढ़ की परम्पराओ,छतीसगढ़ का भूगोल व आईपीसी व सीआरपीसी के रोचक प्रश्न पूछे गए।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आरक्षक से प्रधान आरक्षक तथा प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति-2022 के कार्यक्रमानुसार बिलासपुर रेंज में प्रधान आरक्षक के रिक्त कुल 170 तथा सहायक उप निरीक्षक के कुल रिक्त 40 पदों के लिए आयोजित पदोन्नति प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कुल 294 आरक्षक तथा 75 प्रधान आरक्षकों की बिलासपुर रेंज मुख्यालय में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । यह परीक्षा दो पालियों में क्रमशः आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद हेतु प्रातः 09ः00 से 12ः00 बजे तक तथा प्रधान आरक्षक से स.उ.नि. पद हेतु दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक नेशनल अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दयालबंद बिलासपुर में सम्पन्न हुई। आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद हेतु लिखित परीक्षा में कुल 294 आरक्षकों में से 289 उपस्थित हुए तथा 05 अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार प्रधान आरक्षक से स.उ.नि. परीक्षा हेतु कुल 75 प्रधान आरक्षकों में से 74 उपस्थित हुए तथा 01 प्रधान आरक्षक अनुपस्थित रहा ।

पूछे गए रोचक प्रश्न:-

परीक्षा में 100 नम्बरो के 100 प्रश्न थे। प्रत्येक प्रश्न ऑब्जेक्टिव था जिनके चार ऑप्शन थे। जिसमें सही ऑप्शन का चुनाव करना था। माईनस मार्किंग परीक्षा में नही थी।

आरक्षक से प्रधान आरक्षक की पदोन्नति परीक्षा में पूछा गया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा किस महापुरुष का कथन था। जन गण मन किसने गाया था। रेप व आबकारी एक्ट के बारे में भी पूछा गया साथ ही किस धारा में बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता है पूछा गया था।

प्रधान आरक्षक से एएसआई कि पदोन्नति परीक्षा में पूछा गया कि कोरबा किस नदी के तट पर बसा है? महानदी की सहायक नदी कौन सी है? रायपुर की माता का नाम बताए? पठौनि विवाह किस जनजाति में होता है? अच्छे मानसून के लिए छतीसगढ़ में कौन सी पूजा की जाती है? व भूमि जल विवाद के लिए कौन सी धारा बनी है?

Next Story