Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली न्यूज़-बड़ी कार्रवाई: प्रशासन ने मॉल में चलती फिल्म बंद करवाकर सिनेमाघर किया सील, 1.95 करोड़ बकाया...

बताया जाता है कि मॉल के मालिक पर 1.95 करोड़ की रकम बकाया है। जानकारी के अनुसार जिले में कई बिल्डर बकायेदारों की लिस्ट मे शामिल हैं। जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बाद भी बकाया नहीं चुकाया है। इसमें वेनिस मॉल भी शामिल है।

दिल्ली न्यूज़-बड़ी कार्रवाई: प्रशासन ने मॉल में चलती फिल्म बंद करवाकर सिनेमाघर किया सील, 1.95 करोड़ बकाया...
X
By Sandeep Kumar

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन ने बकाए की वसूली को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रैंड वैनिस मॉल के सिनेमाघर को सील कर दिया है।

बताया जाता है कि मॉल के मालिक पर 1.95 करोड़ की रकम बकाया है। जानकारी के अनुसार जिले में कई बिल्डर बकायेदारों की लिस्ट मे शामिल हैं। जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बाद भी बकाया नहीं चुकाया है। इसमें वेनिस मॉल भी शामिल है। 1.95 करोड़ रूपये की देनदारी अदा न करने पर प्रशासन ने कासना में वेनिस मॉल में सिनेमा हॉल को सील कर दिया है। यह वेनिस मॉल भसीन इंफ्राट्रेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का है।

एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि उक्त बिल्डर पर यूपी रेरा का 1.95 करोड़ रुपए बकाया है। बिल्डर को काफी बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी पैसा जमा नहीं किया। अब जिलाधिकारी के आदेश पर ग्रैंड वेनिस मॉल में स्थित सिनेमा हॉल को सील कर दिया गया है।

वेनिस मॉल में जिस समय कारवाई की गई, उस समय सिनेमा हॉल में 'टाइगर-3' फिल्म चल रही थी।

बता दें कि दादरी तहसील में अलग-अलग बिल्डर पर करीब 500 करोड़ रुपए बकाया है। इसके अलावा सदर तहसील अंतर्गत बिल्डरों पर 100 करोड़ रुपए बकाया है। जिला प्रशासन अभियान चलाकर अभी तक 178 करोड़ रुपए वसूल चुका है।

रेरा का नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों पर करीब 600 करोड़ रुपए बकाया है। बकाया पैसे को वसूलने के लिए अब जिलाधिकारी के आदेश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story