डिप्टी मैनेजर की लाश: नाईट शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान युवक का शव मिला फंदे पर झूलता... जाँच में जुटी पुलिस

कोरबा 17 दिसम्बर 2021। कोरबा के लैंको अमरकंटक पावर प्लांट में दरमियानी रात डिप्टी मैनेजर ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आज सुबह कंट्रोल रूम में फंदे से लटके शव को देख अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के पताडी ने स्थित लैंको पावर प्लांट में 34 वर्षीय सत्यव्रत बराल डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। डिप्टी मैनेजर का मूल निवास उड़ीसा के पाथुरिया साही मार्केट चौराहपुरी में था।
कल रात उनकी प्लांट में नाईट शिफ्ट थी। प्लांट में ऑपरेशन विभाग में होने के कारण कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगती थी। आज सुबह जब संयंत्र में कमर्चारी कंट्रोल रूम के पास पहुँचे तो उन्हें सत्यव्रत की लाश फाँसी के फंदे पर लटकती मिली। कर्मचारियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये पहुँचाया, फिलहाल पुलिस को किसी भी किस्म का सोसाईड नोट नही मिला है। पुलिस अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की तलाश में हैं।