Begin typing your search above and press return to search.

तीन तेंदुओ के शव मिले ज़हर की वजह से मौत की आशंका.. वन विभाग जाँच में जुटा

तीन तेंदुओ के शव मिले ज़हर की वजह से मौत की आशंका.. वन विभाग जाँच में जुटा
X
By NPG News

जयपुर 22 जनवरी 2022। प्रदेश के सरिस्का टाइगर रिज़र्व से तड़के एक बुरी ख़बर ने वन अमले और वन्य जीव प्रेमियों को चिंतित कर दिया है।अलवर स्थित सरिस्का टाइगर रिज़र्व में तीन तेंदुओं के शव मिले हैं। तीन तेंदुओं की मौत से सकते में आए वन अमले को फ़ॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतज़ार है। डीएफ़ओ अलवर ने मीडिया ऐजेंसी से कहा है "सैंपल फ़ॉरेंसिंक लैब में भेजा गया है,मौत के कारण की पुष्टि फ़ॉरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है,प्रथम दृष्टया यह ज़हर से मौत का मामला लग रहा है"

Next Story