दांडी यात्रा: नियमितीकरण के लिए मनरेगा के कर्मचारी हड़ताल पर, दंतेवाड़ा से रायपुर से लिए निकाल रहे दांडी यात्री
भुगतान नहीं होने से नाराज जशपुर में सरपंच संघ ने कलेक्टर से कोई भी काम करने से किया इंकार
रायपुर, 18 अप्रैल 2022। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के मनरेगा कर्मचारी-अधिकारी व रोजगार सहायक एक पखवाड़े से हड़ताल पर हैं। इनकी संख्या 15 हजार है। सभी जिले के कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दंतेवाड़ा से मनरेगा कर्मचारियों का एक दल दांडी यात्रा निकालकर रायपुर के लिए निकला है। 300 किलोमीटर की यात्रा 14 दिन में पूरी करने की तैयारी है। 7 दिन की यात्रा हो चुकी है। कड़ी धूप में कर्मचारियों के पैरों में छाले पड़ गए हैं। फिर भी वे रायपुर की ओर बढ़ रहे हैं। हड़ताल की वजह से पूरे प्रदेश में मनरेगा के काम बंद हो गए हैं। बता दें कि कोरोना काल में एकमात्र मनरेगा से ही सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराए गए थे।
नियमितीकरण और नियमितीकरण तक पंचायतकर्मी नियमावली लागू करने की मांग
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की दो सूत्रीय मांगें हैं। एक मांग नियमितीकरण की है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था, उसके अनुरूप नियमित करने और नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण करते हुए पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की मांग है। इधर, जशपुर में जिला सरपंच संघ ने मनरेगा का भुगतान नहीं होने के कारण काम बंद करने का निर्णय किया है। इस संबंध में कलेक्टर को भी जानकारी दे दी है।