Begin typing your search above and press return to search.
Dal-Bhat Center: फिर शुरू होंगे दाल-भात सेंटर: श्रम मंत्री देवांगन ने की घोषणा, श्रमिकों को फ्री में मिलेगा भरपेट खाना
Dal-Bhat Center:

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
Dal-Bhat Center: रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार फिर से दाल-भात सेंटर शुरू करने जा रही है। राज्य के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दाल-भात सेंटरों में श्रमिकों को फ्री में भरपेट भेजन मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह योजना इसी वर्ष अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार में प्रदेशभर में दाल भात सेंटर चलाए जा रहे थे, जहां गरीबों को 10 रुपये में भरपेट खाना मिलता था, लेकिन 2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद यह योजना ठप पड़ गई, जबकि राज्य सरकार दाल भात सेंटरों को प्रति प्लेट 52 रुपये का भुगतान कर रही है।
Next Story
