Begin typing your search above and press return to search.

cyber crime: छत्‍तीसगढ़ पुलिस के हत्‍थे चढ़े साइबर अपराधियों ने उगला अपने धंधे का ऐसा सच जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे...

cyber crime

cyber crime: छत्‍तीसगढ़ पुलिस के हत्‍थे चढ़े साइबर अपराधियों ने उगला अपने धंधे का ऐसा सच जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे...
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की पुलिस ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफल रही है। पुलिस गिरोह के पांच सदस्‍यों को दिल्‍ल से पकड़ कर यहां ले आई है। आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने धंधें का पूरा राज बता दिया है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि दरअसल प्रार्थी रमेश कुमार राठौर पिता स्व. पाण्डू लाल राठौर उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट हालाहुली, थाना-खरसिया जिला - रायगढ़ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीमा अधिकारी के नाम से फोन कर बीमा कंपनी में जमा राशि को वापस दिलाने के नाम से झासा देकर कुल 1,01,98,943 रूपये (एक करोड़ एक लाख अंठावन हजार नौ सौ तिरालिस रूपये) की धोखाधडी की। जब प्रार्थी को यह विश्वास हो गया की वह सायबर ठगी का शिकार हो गया तब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत की जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रार्थी के लिखित आवेदन पर दिनांक 22.04.2023 को राज्य साइबर पुलिस थाना पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में अपराध धारा 420, 34 भादवि एवं 66 (डी) सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों द्वारा विभिन्न तिथियों को ठगी की सम्पूर्ण राशि 1. बैंक आफ बड़ोदा 2. पंजाब नेशनल बैंक 3. एच. डी.एफ.सी. बैंक 4. कैनरा बैंक 5. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 6. आई.डी.एफ.सी. बैंक 7. यश बैंक 8. कोटक महिन्द्रा बैंक 9. भारतीय स्टेट बैंक 10. इन्डसण्ड बैंक में जमा कराई गई थी। संबंधित बैंक खातों का स्टेटमेंट प्राप्त कर धोखाधड़ी की राशि होल्ड एवं बैंक अकाउंट को डेबिट फ्रीज कराने संबंधित बैंको को नोटिस जारी कर जानकारी प्राप्त किया गया।

बैंको से प्राप्त जानकारी के आधार पर इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. निखिल जिंदल पिता स्व. हरि जिंदल उम्र 33 वर्ष पता गणेश नगर थाना शंकारपुर, जिला पूर्वी दिल्ली (दिल्ली)

2. जावेद पिता - आविद उम्र 27 वर्ष पता पुलिस चौकी शहीद नगर थाना-शाहिबाबाद, जिला-गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)

3. शिवम गुप्ता पिता - श्री राजीव गुप्ता उम्र 25 वर्ष, पता लोनी थाना डी.एल.एफ. जिला-गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)

4. विजय कुमार पिता श्री नरेश कुमार उम्र 27 वर्ष, पता थाना- लोनी, जिला - गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)

5. आदर्श शुक्ला पिता - श्री दिवाकर चन्द्र शुक्ला उम्र 18 वर्ष 03 माह, पता- विश्वास नगर, थाना फर्श बाजार, जिला शाहदरा दिल्ली (दिल्ली) के विरूद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया गया। जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।

जानिए क्‍या- क्‍या जब्‍त हुआ आरोपियों के कब्‍जे से

आरोपियों के पास से 10 नग मोबाईल बरामद कर 3 लाख रूपये होल्ड कराने की कार्यवाही किया गया। आरोपियो द्वारा बताया गया कि शिवम गुप्ता, भोलेनाथ नगर, बाबूबाल स्कूल के पास, थाना फर्शनगर, दक्षिण दिल्ली से कॉल सेंटर संचालित कर अपने साथी विजय कुमार एवं आदर्श शुक्ला के साथ बीमा अधिकारी बन कर फोन के माध्यम से बंद बीमा पॉलीसी को चालू कराने के नाम पर लोगो को झांसे में लेता था।

अंजान बैंक खातों में जमा करते थे ठगी का पैसा

आरोपी निखिल जिंदल ऑन लाईन वर्क फ्राम होम जॉब दिलाने के नाम पर अंजान लोगो का अकाउंट ओपन कराता था, उन खातों में ठगी का पैसा जमा किये जाने के लिए शिवम गुप्ता को जानकारी प्रदाय करता था। फोन पे, नेट बैंकिंग के माध्यम से एक खाते से दूसरे खाते में अमाउंट ट्रांसफर करता था। निखिल जिंदल द्वारा दिये गये डेबिटकार्ड के माध्यम से जावेद एटीएम के जरिये पैसा निकालने का कार्य करता था।

उक्त दर्ज प्रकरण में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवायें) प्रदीप गुप्ता के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवायें) अंकित गर्ग के पर्यवेक्षण में राज्य साइबर पुलिस थाना नवा रायपुर से टीम गठित कर उप पुलिस अधीक्षक निशीथ अग्रवाल की अगुवाई में मामले की विवेचना हेतु दीगर राज्य दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। जिसमें प्रधान आरक्षक संदीप झा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार, आरक्षक भुनेश्वर साहू, आरक्षक राजेश राठौर, आरक्षक मो. फाजिल एवं महिला आरक्षक रूबिना बानो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story