क्राइम ब्रांच के ACP ने दोस्त की पत्नी से की छेड़छाड़, शराब के नशे में फेरा हाथ...FIR दर्ज
क्राइम ब्रांच के ACP

एनपीजी डेस्क। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शहर क्राइम ब्रांच एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला सिटी चौक पुलिस ने दर्ज किया है। शिकायत एसीपी के दोस्त की पत्नी ने दर्ज कराई है। एसीपी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद इस मामले में जांच शहर के सीपी डॉ निखिल गुप्ता के द्वारा की जा रही है।
महिला के द्वारा सिटी चौक थाना में दी शिकायत के मुताबिक, शनिवार की देर रात ACP विशाल ढुमे सिटी चौक के एक होटल पहुंचे थे। यहां पर उनकी मुलाकात पुराने मित्र से हुई। होटल में दोस्त की पत्नी भी साथ में ही थी। इस दौरान एसीपी ने दोस्त से कहा कि उसके पास गाड़ी नहीं है, वो उसे लिफ्ट देकर घर छोड़ दें। आरोप है कि होटल में एसीपी विशाल ने काफी शराब पी थी। नशा होने के बाद जब दोस्त ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ रहे थे तो पीछे बैठे विशाल सोम ने उनकी पत्नी के पीठ पर हाथ फेरने लगे। अचानक हुए इस बर्ताव से दोस्त की पत्नी काफी डर गई और जब विरोध किया गया तो एसीपी ने पति पत्नी के साथ मारपीट की।
मारपीट और छेड़छाड़ की घटना से परेशान पति पत्नी ने पहले इसकी जानकारी फोन करके पुलिस को दी। फिर शिकायत सिटी थाने में दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
