Begin typing your search above and press return to search.

48 घंटे में अनुकंपा नियुक्ति... डिप्टी रेंजर के बेटे को 48 घंटे में मिली अनुकंपा नियुक्ति, पीड़ित परिवार को न्याय देने पहल

48 घंटे में अनुकंपा नियुक्ति... डिप्टी रेंजर के बेटे को 48 घंटे में मिली अनुकंपा नियुक्ति, पीड़ित परिवार को न्याय देने पहल
X
By NPG News

रायपुर, 01 जून 2022। वन विभाग ने डिप्टी रेंजर के निधन पर बेटे को महज 48 घंटे में अनुकंपा नियुक्ति दी है। यह पहली बार है, जब पीड़ित परिवार की मदद के लिए इतने कम समय में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।

कांगेर वैली नेशनल पार्क के डिप्टी रेंजर उदय सिंह कुमरे की 29 मई को अचानक मौत हो गई। वन विभाग के जब यह खबर मिली, तब नेशनल पार्क में कोई परिक्षेत्र अधिकारी नहीं होने के कारण तत्काल डिप्टी रेंजर खोरबहरा राम कश्यप को कोटमसर और कोलेंग का प्रभार दिया गया।

इधर, पीसीसीएफ व वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी व सीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) अभय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कांगेर वैली नेशनल पार्क के डायरेक्टर गणवीर धम्मशील ने 31 मई को ही अनुकंपा नियुक्ति के लिए सूचना जारी कर दी। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से जुड़े कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 48 घंटे में डिप्टी रेंजर के बेटे आयुष कुमरे को वन रक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।

Next Story