पॉश कालोनी में स्थित घर के आंगन में जुआ खेलते कोल कारोबारी व ट्रांसपोर्टर पकड़ाए, 2 लाख 45 हजार बरामद

बिलासपुर/30 दिसम्बर 2021। बिलासपुर के पाश कालोनी में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रसूखदार जुआरी घर के आंगन में जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस टीम आ धमकी और जुआरी धर लिए गए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चकरभाठा थाना क्षेत्र के पाश कालोनी आशीर्वाद वैली में कुछ लोग भीमनानी के मकान में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया। जिस पर एसएसपी श्रीमती माथुर ने साईबर सेल व चकरभाठा थाने की सँयुक्त टीम बना कर रेड मारने के निर्देश दिए। ततपश्चात एडिशनल एसपी गरिमा द्विवेदी उपाध्याय ने सँयुक्त टीम बना कर उक्त मकान में दबिश देने हेतु टीम भेजी। टीम ने भीमनानी के मकान में दबिश दी । जहाँ घर के आंगन में महफ़िल जमा कर जुआ खेल रहे तीन रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम:-
1. भुनेश्वर उर्फ मुन्ना गोयल पिता ए.पी.गोयल उम्र 43 साल निवासी राजीवगांधी कुम्हारपारा थाना सिविल लाईन 2. राजू खान पिता अब्दुल खान उम्र 38 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन 3. दीपू उर्फ संजू मानिकपुरी पिता सखन दास मानिकपुरी उम्र 31 साल निवासी निपनिया थाना हिर्री
जुआ खेलते मिले उक्त तीनो व्यक्ति के कब्जे से 2 लाख 45 हजार रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया.