Begin typing your search above and press return to search.

CM Vishnudeo Sai In Bastar: बस्‍तर पहुंचे सीएम विष्‍णुदेव साय ने की संभाग में 2 नए कॉलेज खोलने की घोषणा

CM Vishnudeo Sai In Bastar:

CM Vishnudeo Sai In Bastar: बस्‍तर पहुंचे सीएम विष्‍णुदेव साय ने की संभाग में 2 नए कॉलेज खोलने की घोषणा
X
By Sanjeet Kumar

CM Vishnudeo Sai In Bastar: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय बस्‍तर पहुंच गए है। सीएम ने वहां नगरनार और किलेपाल में महाविद्यालय खोलने की घोषणा है। बाबूसेमरा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने यह घोषणा की।

सीएम साय ने कहा कि आज पौष पुन्नी का दिन है, छेरछेरा की गाड़ा गाड़ा बधाई। आज के इस अवसर पर हम देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना चाहेंगे जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया और बस्तर क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी है उसे भी नमन करते हैं।

सीएम साय ने कहा कि करीब सौ करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन मिशन की घोषणा देश के प्रधानमंत्री ने की थी जिसके कारण देश के हर घर में शौचालय का निर्माण हुआ है। अब कचरे का भी उपयोग किया जाता है। कचरे को रिसाइकिल करके उससे कई चीजें बनाई जा रही है। कचरे से डेली इस्तेमाल का सामान बनाने वाली स्वयं सेवा समूह की महिलाओं को मैं बधाई देना चाहूंगा, इन्होंने वेस्ट मेटेरियल से बनाई हुई कोटी मुझे पहनाई । जिस तरह से विधानसभा चुनाव में आपने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और 12 में से 8 विधानसभा सीटों पर जीत दिलाई उसके लिए भी आपको बधाई और शुभकामनाएं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को सिर्फ डेढ़ महीने हुआ है लेकिन हम मोदी जी की गारंटी पर चल पड़े हैं। 13 दिसंबर को हमने शपथ ली और 14 दिसंबर को ही हमने 18 लाख घरों के लिए निर्णय ले लिया था। हमने सुशासन दिवस पर दो साल के बकाया धान का बोनस 3716 करोड़ रूपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। हमारे बच्चों के साथ खिलवाड़ हुआ था। पीएससी में घोटाला हुआ था। मोदी जी ने कहा था इस पर कार्रवाई होगी। हमने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

उन्‍होंने कहा कि धान को 3100 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। अभी समर्थन मूल्य दिया जा रहा है और बाकी राशि एकमुश्त जल्द ही दी जाएगी। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत साल भर के 12 हजार रूपए भी जल्द ही जारी करेंगे। तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस योजना भी जल्द शुरू होगा जिसमें उन्हें 4500 रूपए बोनस की पात्रता भी होगी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। हम सरकारी खर्चे में छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलला के दर्शन कराएंगे इसके लिए रामलला योजना शुरू की जा रही है। हमारी सरकार मोदी जी की हर गारंटी को पूरा करेगी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story