Begin typing your search above and press return to search.

कर्मचारियों को खुशखबरी: सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बोले- जल्द ही मिलेगी और खुशखबरी, पढ़िए विस्तृत खबर को

नवा रायपुर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया सीएम भूपेश बघेल का सम्मान

कर्मचारियों को खुशखबरी: सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बोले- जल्द ही मिलेगी और खुशखबरी, पढ़िए विस्तृत खबर को
X
By NPG News

रायपुर, 04 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल को सोमवार को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पेंशन दृष्टा सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर सीएम ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें ये जानकर प्रसन्नता हुई कि पुरानी पेंशन लागू होने सभी में अपार उत्साह का संचार हुआ है। अब आपके भविष्य की चिंता खत्म हो गयी है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपनी समस्याएं बताई हैं, सभी का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नई खुशखबरी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को अंशदायी पेंशन योजना से जो कठिनाई आ रही थी इसका मुझे अंदाजा था। सभी लोग सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान से जीवन गुजारना चाहते हैं। सरकार की ताकत अधिकारी-कर्मचारी होते हैं। आप चिंतित रहेंगे तो कार्य भी प्रभावित रहेगा, इसलिए ओल्ड पेंशन योजना लागू की गई ताकि आपका मनोबल ऊंचा बने रहे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने कोरोना में बहुत काम किया, इस महामारी में कई लोगों की जान भी गई फिर भी आप सभी डटे रहे और एकजुटता के साथ काम किया। इसका परिणाम रहा कि छत्तीसगढ़ के महामारी के दौरान प्रबंधन को देशभर में सराहा गया। इस दौरान कोरोना की वजह से जिन लोगों की जान गई उनके परिवारों का भी हमने ध्यान रखा। ऐसे परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति की छूट की समय सीमा को खत्म किया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने कोरोनाकाल में वेतन कटौती की लेकिन हमारी सरकार ने वेतन नहीं काटा। मैंने अपने अधिकारियों से दो टूक कह दिया था कि वेतन से बिल्कुल भी कटौती नहीं होगी। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, आयुक्त सीआर प्रसन्ना, एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व आयुक्त हाउसिंग बोर्ड डॉ.अय्याज तम्बोली, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

Next Story