लिपिक की मौत मामला: कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश, एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश

सरगुजा 16 दिसम्बर 2021. लिपिक के मौत के मामले पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने त्वरित एक्शन लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को मामले की जांच कर 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है.
दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ लिपिक राजेश गुप्ता के मौत के मामले में लिपिक संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की थी. यहां पदस्थ प्राचार्य केदार सिंह के द्वारा लिपिक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. साथ ही वेतन को लेकर भी परेशान किया जा रहा था. ऐसे में लिपिक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप प्रभारी प्राचार्य केदार सिंह के निलंबन की मांग करने के विभागीय जांच की मांग की थी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजीव झा ने इस मामले की तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि मामले की जांच 1 सप्ताह के भीतर अलग-अलग बिंदुओं में कराई जाए और इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. ऐसे में साफ है कि इस मामले को लेकर लिपिक संघ के ज्ञापन पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की बात कही है.