Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund News: चोरी के गहने बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी हुए गिरफ्तार, 40 लाख के गहने बरामद

Mahasamund News: चोरी के गहने बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपी हुए गिरफ्तार, 40 लाख के गहने बरामद
X
By NPG News

Mahasamund News। महासमुंद में चोरी के गहने बेचने के फिराक में घूम रहे दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 40 लाख के सोने चांदी के गहने बरामद किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह को 8 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना महासमुन्द क्षेत्र में 2 व्यक्तियों के द्वारा सराफा मार्केट गाॅंधी चैक महासमुन्द में सोना/चांदी के आभूषण को बेचने के फिराक में है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 2 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर मोटर सायकल से भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) गुरू नेताम पिता गब्बर नेताम उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम भीमखोज खल्लारी महासमुन्द तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (02) करण नेताम पिता जगन्नाथ नेताम उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम बी.के. बाहरा कसीबाहरा खल्लारी महासमुन्द निवासी होना बताये।

जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर तलाशी ली गई तो उसके पास रखे लाल रंग थैली रखा मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और उक्त थैली को खुलवाकर चेक कराने कहा गया तो चेक कराओ कहने पर सोना जडित नाक, कान, गला में पहनने वाला समान रखना बताया। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में सोना के विभिन्न आभूषण (कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, हार, चैन लाॅकेट) एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि रखे मिला। उक्त मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियों नें बताया कि उक्त सोने के आभूषण को ओडिशा के किसी ज्वेलर्स वाले के पास से चोरी करना बताया। पुलिस की टीम द्वारा दोनो आरोपियों से सोने के आभूषण के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था।

सोने के आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से सोने के आभूषण कान की बाली,टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, चैन, लाॅकेट, हार आदि वजनी लगभग 600 ग्राम कीमती करीबन 35,00,000/- रूपये एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि वजनी लगभग 05 किलो ग्राम कीमती लगभग 3,50,000 रूपये एवं बिना नंबरी बजाज पल्सर कीमती लगभग 80000 रूपये कुल जुमला कीमती 39,30,000 रूपये को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/ धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

जप्त सामग्री

01. सोना (आभूषण) लगभग 600 ग्राम कीमती लगभग 35,00,000 रूपये*

02. चाॅंदी (आभूषण) लगभग 5 किलो ग्रााम कीमती लगभग 3,50,000 रूपयें*

03. बिना नंबरी मोटर सायकल बजाज पल्सर कीमती लगभग 80000 रूपये। ।*

जुमला कीमती लगभग 39,30,000 (उनतालीस लाख तीस हजार) रूपयें।*

Next Story