Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Weather Report: छत्‍तीसगढ़ के मौसम का हाल: 3 संभागों में जमकर हुई बारिश, जानिए...बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज 2 दिन से अचानक बदल गया है। राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने की सूचना है।

Chhattisgarh Weather Report: छत्‍तीसगढ़ के मौसम का हाल: 3 संभागों में जमकर हुई बारिश, जानिए...बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh Weather Report: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के अधिकांश हिस्‍सों में रविवार से मौसम का रुख बदला हुआ है। राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बदली और बारिश का असर दिख रहा है। मार्च के शुरुआत से तापमान तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन 2 दिन से मौसम में आए बदलाव के कारण अब तापमान गिर गया है। लगभग सभी स्‍थानों के दिन और रात के (अधिकतम और न्‍यूनतम) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार कल से फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। राज्‍य के तीन संभागों बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में आज अच्‍छी बारिश हुई है।

सामान्‍य से 10 डिग्री नीचे गया बिलासपुर का तापमान

प्रदेश में बिलासपुर के तापमान में सर्वाधिक कमी दर्ज की गई है। मंगलवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्‍य से 10 डिग्री कम है। अंबिकापुर और जगदलपुर में पारा 25 से 28 डिग्री के बीच रहा जो सामान्‍य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, राजधानी रायपुर में आज दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्‍य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है। बारिश और दिन में तापमान घटने का असर न्‍यूनतम तापमान पर पड़ा है।अधिकांश स्‍थानों पर रात में ठंड महसूस की जा रही है।

अकलतरा और भाटापारा में 5 सेमी बारिश

मंगलवार को राज्‍य के अधिकांश स्‍थानों पर अच्‍छी बारिश हुई है। सबसे ज्‍यादा 5-5 सेमी अकलतरा और भाटापारा में दर्ज किया गया। धमधा, सोनहत और कवर्धा में 4 सेमी, सिमगा, रायगढ़, सक्‍ती और कोरबा सहित अन्‍य स्‍थानों पर 3 सेमी बारिश हुई है।

मौसम अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। वहीं, विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर बिजली गिरने और अंधड़ चल सकती है।

Chhattisgarh News: सीएम साय का किसानों को संदेश मायूस होने की जरुरत नहीं: बेमौसम बारिश ने बढ़ा ही है प्रदेश के किसानों की चिंता

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने राज्‍य के किसानों को संदेश दिया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है- बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। बता दें कि राज्‍य के कई हिस्‍सों में ओला वृष्टि की भी खबरें हैं। इससे खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान होने की अनुमान है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story