Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Train News: अब 31 जुलाई तक चलेगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने परिचालन में किया विस्तार

Chhattisgarh Train News: अब 31 जुलाई तक चलेगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने परिचालन में किया विस्तार
X
By NPG News

Chhattisgarh Train News: रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा 31 मार्च, 2023 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन को 31 जुलाई तक विस्तार किया जा रहा है।

यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी 4 अप्रैल से 27 जुलाई, 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 5 अप्रैल से 28 जुलाई, 2023 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं 04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगे ।

CG Train News: इन 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का बिलासपुर में इंजन बदलने का झमेला खत्म, अब उसलापुर से चलेगी ये चार जोड़ी गाड़िया

रायपुर। रेलवे के इस फैसले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों को इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें करीब 20 से 25 से मिनट टाइम लगता है। इससे बिलासपुर स्टेशन पर लोड कम होगा।

रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 24 अप्रैल, 2023 से उसलापुर स्टेशन में दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा । जिसके अनुसार (1) 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, (2) 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं (4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।

विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैः




Next Story