Chhattisgarh Raigarh News: खाना बनाने में हुई देरी, नाराज पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ़्तार

Crime News
Chhattisgarh Raigarh News रायगढ़। खाने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम मिट्ठू लाल सिदार है। घटना तमनार के ग्राम करमागढ़ की है।
जानकारी के मुताबिक, 29 अप्रैल को ग्राम करमागढ़ में एक महिला की संदिग्ध मौत की जानकारी तमनार पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ महिला पार्वती सिदार का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति मिट्ठू सिदार को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को दोनों पति-पत्नी काम करके रात में घर लौटे थे। खाना जल्दी बनाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने घर में रखे बांस के डंडे से पत्नी के सिर, गर्दन, पीठ में हमला कर दिया।
आरोपी
गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मिट्ठू सिदार के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
