Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: रद्द होती ट्रेनों ने बढ़ाई विष्‍णुदेव सरकार की चिंता: आज रेल मंत्री से मिलेंगे सीएम, शाम को होगी शाह से मुलाकात

Chhattisgarh News: ट्रेनों के कैंसिलेशन ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। छत्‍तीगसढ़ में यह बड़ा सियासी मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में आज मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली में केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ में रेल अधोसंरचना के विकास के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्‍मीद की जा रही है।

Chhattisgarh News: रद्द होती ट्रेनों ने बढ़ाई विष्‍णुदेव सरकार की चिंता: आज रेल मंत्री से मिलेंगे सीएम, शाम को होगी शाह से मुलाकात
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीगसढ़ में लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों को बार-बार रद्द किया जा रहा है। रेलवे की तरफ से एक साथ दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जा रहा है। यह सिलसिला पिछले 3-4 सालों से चल रहा है। इससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। यह मुद्दा न केवल सियासी बन गया है बल्कि लोगों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस इस मुद्दें पर लगातार हमलावर है। ऐसे में आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव के साथ मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय यह मुद्दा उठा सकते हैं।

दिल्‍ली के दौरे पर गए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव आज दोपहर बाद 4 बजे केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय बजट को ध्‍यान में रखते हुए इस बैठक में मुख्‍यमंत्री प्रदेश में रेल सुविधा और रेलवे की अधोसंरचना विकास पर चर्चा करेंगे। प्रस्‍तावित रेल परियोजनाओं की मंजूरी के साथ ही मुख्‍यमंत्री रेल यात्री सुविधा के विकास की भी मांग केंद्रीय रेल मंत्री से कर सकते हैं। इन चर्चाओं के बीच ट्रेनों को बार-बार रद्द करने पर भी दोनों के बीच चर्चा हो सकती है। मुख्‍यमंत्री इसके देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी विष्‍णुदेव के मुलाकात का कार्यक्रम है, लेकिन अभी इसके समय की जानकारी नहीं मिल पाई है।

सबसे पहले केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से होगी मुलाकात

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई महत्वपूर्ण मुलाकातें करेंगे। सबसे पहले, वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से उनके आवास पर चार बजे मिलेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं और उनकी प्रगति पर चर्चा करना है। मुख्यमंत्री राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्रीय सहायता की मांग कर सकते हैं।

आज रात 8 बजे, मुख्यमंत्री गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक में राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए और अधिक केंद्रीय सहायता की मांग कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री इन मुलाकातों में राज्य में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देंगे और छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले छह महीनों की उपलब्धियों से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराएंगे। केंद्र सरकार का पूरक बजट आने वाला है, और मुख्यमंत्री इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को केंद्रीय मंत्रियों तक पहुंचाने के लिए करेंगे। वे राज्य के विकास के लिए केंद्रीय सहायता की मांग करेंगे, जिससे राज्य में विकास कार्यों को और गति मिल सके।

कल इस कार्यक्रम में रहेंगे मुख्‍य वक्‍ता

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव कल दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्‍य वक्‍ता के रुप में शामिल है। इस कार्यक्रम का आयोजन पांचजन्य की तरफ से होटल अशोका में किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री इस कार्यक्रम में छत्‍तीसगढ़ के विकास पर बात करेंगे।

डिप्‍टी सीएम के साथ गए हैं सीएम

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली पहुंच गए हैं। आज सुबह वे नियमित विमान से दिल्‍ली रवाना हुए। उनके साथ डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा भी दिल्‍ली गए हैं। वहीं, दूसरे डिप्‍टी सीएम अरुण साव और वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी में भी आज दिल्‍ली जाएंगे। दिल्‍ली की उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बताया कि दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव से मुलाकात करेंगे। इन नेताओं से किन मुद्दों पर चर्चा होगी, यह उन्‍होंने स्‍पष्‍ट नहीं किया है। इधर, दोपहर बाद वित्‍त मंत्री चौधरी भी राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली जा रहे हैं। वहीं डिप्‍टी सीएम साव रात में दिल्‍ली जाएंगे।

शाह और नड्डा से मुलाकात के कार्यक्रम से फिर शुरू हुई कैबिनेट विस्‍तार की चर्चा

सीएम विष्‍णुदेव के केंद्रीय मंत्री शाह और नड्डा से मुकलाका के कार्यक्रम को देखते हुए फिर कैबिनेट विस्‍तार की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि दिल्‍ली पहुंच रहे दोनों डिप्‍टी सीएम के साथ मुख्‍यमंत्री शाह और नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्‍य में खाली रखे गए मंत्रियों के दोनों पदों को लेकर चर्चा होने की उम्‍मीद की जा रही है।

कल पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि डिप्‍टी सीएम साव 18 तारीख को दिल्‍ली में होने वाले पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ को दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। भारत सरकार द्वारा राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) और प्रदेश के चार नगरीय निकायों बिलासपुर, रायगढ़, चांपा एवं भाटापारा का चयन प्रतिष्ठित ‘स्पार्क-2023-24’ पुरस्कारों के लिए किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 18 जुलाई को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटॉट सेंटर में किया गया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story