Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: स्‍थानीय चुनाव की तैयारी: बिलासपुर पहुंची राज्‍य निर्वाचन आयोग की टीम, आला अफसरों के साथ की समीक्षा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार अब इलेक्शन मोड पर आते नजर आ रही है। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य शासन ने तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में आला अफसरों की बैठक ली और जरुरी दिशा निर्देश दिए।

Chhattisgarh News: स्‍थानीय चुनाव की तैयारी: बिलासपुर पहुंची राज्‍य निर्वाचन आयोग की टीम, आला अफसरों के साथ की समीक्षा
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब इलेक्शन मोड पर आते नजर आ रही है। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य शासन ने तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में आला अफसरों की बैठक ली और जरुरी दिशा निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मंथन सभाकक्ष में संभाग के कलेक्टर - एसपी की बैठक लेकर स्थानीय निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की दृष्टि से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त महादेव कावरे, निर्वाचन आयोग में पुलिस के नोडल अधिकारी श्पी पाल, निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित।

कुछ खास बातें

--स्थानीय निकायों के निर्वाचन की तैयारी को लेकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

--इस बैठक में संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया।

-- बैठक मे मुख्य रूप से चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की

स्थिति, और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की गई ।

-- बैठक के माध्यम से चुनाव के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।

-चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाली चुनौतियों और संभावित समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

-अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने, और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए।

-सुरक्षा उपायों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

--उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं, कर्मचारियों की तैनाती, और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।

--बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग बना रहे ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।

Next Story