Chhattisgarh News: साय सरकार में सरकारी नौकरी: सरकारी भर्ती को लेकर वित्त मंत्री चौधरी का आया बयान, बोले...
Chhattisgarh News: प्रदेश में सरकार में नई भर्ती को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए रोजगार के मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला है।
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार नौकरी में भर्ती करेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि साय सरकार 5 साल में बड़े पैमाने पर भर्ती करेगी।
मीडिया से चर्चा करते हुए चौधरी ने रोजगार के मामले में प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। कहा कि उन्होंने (कांग्रेस सरकार) 5 साल तक कोई भर्ती नहीं की। इक्का-दुक्का जो भर्ती की भी वह घोटला और माफियाओं के भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि हमारी विष्णुदेव साय की सरकार अपने 5 साल में कांग्रेस के कार्यकाल की तुलना में कई गुना ज्यादा भर्तियां करेगी।
किसानों को खाद- बीज की कमी को लेकर पूछे गए प्रश्न पर चौधरी ने कहा कि सरकार की पूरी नजर है। कृषि मंत्री लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। किसानों को तकलीफ होने नहीं दिया जाएगा। कहीं कोई दिक्कत होगी तो उसका तत्काल निराकरण कर लिया जाएगा।