Chhattisgarh News: एमपी के सीएम करेंगे राज्योत्सव का उद्घाटन, अलंकरण समारोह में आएंगे उप राष्ट्रपति..
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। राज्योत्सव इस बार तीन दिन का होगा। इसकी तैयारी चल रही है।
Chhattisgarh News: रायपुर। इस बार राज्योत्सव 1 नवंबर की बजाय 4 नवंबर से शुरू होगा। नवा रायपुर में तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारी चल रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम फाइनल हो गए हैं। उद्घाटन और समापन समारोह के लिए मुख्य अतिथि का नाम भी फाइनल हो गया है। आज-कल में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह के दिन राज्य अलंकरण पुरस्कार और सम्मान दिए जाएंगे उसमें उप राष्ट्रपति जगदीप जनखड़ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में आयोजन की तैयारी चल रही है। राज्योत्सव में विभागों के स्टाल के साथ ही खाने-पीने और मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। राज्योत्सव के दौरान होने वाली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बालीवुड के गायक प्रस्तुती देंगे।