Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: मनरेगा में अफसर बने रोड़ा: अटक गया मजदूरों का भुगतान, इस जिला में सबसे ज्‍यादा बकाया...

Chhattisgarh News: काम की गारंटी वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में जिम्मेदार अफसर रोड़ाअटका में लगे हैं। काम कराने के बाद मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है। 3852540100 रुपये की सरकार के ऊपर देनदारी है। बिलासपुर में तो गजब हो गया। पंचायत मंत्री के सामने जिला पंचायत के अफसरों ने सफेद झूठ बोल दिया।सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी आंकड़े को देखिए।

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
X

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News: बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक मनरेगा के क्रियान्वयन में प्रदेश के जिम्मेदार अफसर किस तरह रोड़ा अटका रहे हैं और खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं इसे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है। मनरेगा को संचालित करने के पीछे सरकार की मंशा साफ है। मजदूरों को उनके गांव में ही काम मिले। पलायन ना करना पड़े। काम की गारंटी तो जिम्मेदार अफसर दे रहे हैं। काम करा भी रहे हैं। भुगतान में आनाकानी कर रहे हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 3852540100 रुपये का भुगतान अटका हुआ है। इसके पीछे कारण चाहे जो हो। गुरुवार को बिलासपुर में एक अलग ही कहानी सामने आई। गुरुवार को बिलासपुर रेंज के पुलिस अफसरों की बैठक लेने डिप्टी सीएम विजय शर्मा आए थे। उनके पास पंचायत विभाग भी है। जिला पंचायत के अफसरों ने सफेद झूठ बोल दिया। मजदूरों का भुगतान होने की जानकारी दे दी। आंकड़े कुछ ही अलग ही कहानी कह रहा है।

बिलासपुर जिले के मजदूरों को 120657945 रुपये का भुगतान शेष है। मंत्री के सामने अफसरों को झूठ बोलने की नौबत क्यों आई,किस मजबूरी में झूठ बोले यह भी समझ से परे है।








Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story