Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: खबर का असरः 50 मिनट में ऐसे हुई परीक्षा निरस्त...एनपीजी न्यूज की खबर वायरल होते ही प्रमुख सचिव ने लिया संज्ञान और अफसरों को दिए ये निर्देश

Chhattisgarh News: खबर का असरः 50 मिनट में ऐसे हुई परीक्षा निरस्त...एनपीजी न्यूज की खबर वायरल होते ही प्रमुख सचिव ने लिया संज्ञान और अफसरों को दिए ये निर्देश
X
By NPG News

Chhattisgarh News: रायपुर। एनपीजी न्यूज की खबर का कल रात ऐसा असर हुआ कि स्कूल शिक्षा विभाग को आधे घंटे के भीतर तिमाही परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी करना पड़ा। दरअसल, एनपीजी में 12वीं अंग्रेजी का पर्चा लीक होने की खबर वायरल होते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया। छात्रों के ही नहीं, बल्कि शिक्षकों और अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। सभी यह जानने उत्सुक थे कि प्रश्नपत्र लीक कैसे हो गए। ब्रेकिंग न्यूज 12th का पेपर लीक: तिमाही परीक्षा के लिए अंग्रेजी का पेपर यू-ट्यूब पर... बच्चे लिख रहे- सर थैंक्यू, नहीं तो मैं फेल हो जाता

छत्तीसगढ़ के सबसे तेज और विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज ने 9.55 बजे इस शीर्षक से खबर प्रकाशित किया...ब्रेकिंग न्यूज बारहवी का पेपर लीकः तिमाही परीक्षा के लिए अंग्रेजी का पेपर यूट्यूब पर...बच्चे लिख रहे, थैंक्यू सर, नहीं तो मैं फेल हो जाता। इसके बाद एनपीजी न्यूज ने 10.34 मिनट पर एक बैक-टू-बैक एक खबर और पोस्ट किया....सिर्फ अंग्रेजी का नहीं, बल्कि लगभग सारे विषयों के प्रश्नपत्र यूट्यूब पर उपलब्ध। इस खबर के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हिल गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के फोन एनपीजी न्यूज के दफ्तर में आने लगे। एनपीजी से पेपर लीक करने वाले यूट्यूब की जानकारी मांगी गई। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के सीनियर अफसर हरकत में आए। पहले अफसरों की क्लास ली गई...ये हुआ कैसे। बताते हैं, अफसरों को डांट-फटकार के बाद परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के एक शीर्ष अफसर ने एनपीजी को खुद नोट भेजा, जिसमें उन्होंने न केवल परीक्षा निरस्त करने की जानकारी दी बल्कि उन्होंने परीक्षा के केंद्रिकृत करने के औचित्य पर हैरानी जताई। उन्होंने साफ तौर पर लिखा...तिमाही परीक्षा को लोकल स्तर पर आयोजित किया जाना था। प्रश्नपत्र छपवाने की भी जरूरत नहीं थी। BIG BREAKING: सिर्फ अंग्रेजी नहीं, बल्कि लगभग सारे विषयों के प्रश्न पत्र यू-ट्यूब पर उपलब्ध...

बता दें, परीक्षा का पर्चा लीक होने की एनपीजी न्यूज की दूसरी खबर 10.34 बजे आई और 10.44 मिनट पर स्कूल शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी का परीक्षा निरस्त करने का नोट एनपीजी के पास आ गया। यानी पहली खबर छपने के 50 मिनट के भीतर परीक्षा निरस्त करने का ऐलान हो गया।

Next Story