Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News : संघ में भी ‘कमल’ की जय: प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कमल वर्मा

Chhattisgarh News : छत्‍तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ की आज आम सभा हुई। इसमें राजपत्रित अधिकारियों ने सर्वसम्मति से कमल वर्मा को संघ का फिर से अध्‍यक्ष बनाए जाने का फैसला किया है।

Chhattisgarh News : संघ में भी ‘कमल’ की जय: प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कमल वर्मा
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की आमसभा 6 जुलाई को प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय शंकर नगर रायपुर में संपन्न हुई। प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के हित में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष डी. पी. टावरी ने संघ का आय-व्यय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमल वर्मा ने अपने सहज-सरल व्यवहार से सबके दिल में बस गए है और अपने अधिकारियों की हकों की लड़ाई को पूरी गरिमा व मर्यादा के साथ सफल बनाए है।उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य सभी यूनियन के लिए प्रेरणास्पद रहे है।

निर्वाचन अधिकारी अजय पाठक , पूर्व वित्त नियंत्रक नाप तौल विभाग ने पूरी पारदर्शिता एवं न्याय दिखने वाले निर्णय के साथ सभी उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों की सर्वसम्मति से कमल वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात का समर्थन करते हुए निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। कमल वर्मा वर्तमान में संचालनालय कोष एवं लेखा में प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल वर्मा ने उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।उन्होंने संघ के आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आने वाले समय में राजपत्रित अधिकारी संदेश पत्रिका का प्रकाशन एवम् राजपत्रित अधिकारियों को नवा रायपुर में रियायती दर पर आवास हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर पर प्रयास कराएंगे ।साथ ही उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों की हर समस्या को शासन के समक्ष दृढ़ता से रख कर निराकरण करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश तिवारी ने किया।

आमसभा में प्रमुख रूप से नंदलाल चौधरी, भूपेंद्र पांडेय, संजीव तिवारी, प्रतीक खरे, डी पी टावरी, पी एल सहारा, पूषण साहू, डॉ अशोक पटेल, डॉ सोम गोस्वामी, अभिषेक शर्मा, डॉ दीपक चंद्राकार, डॉ व्ही के पैगवार, डॉ ए के कोसरिया, डॉ एस एल ओगरे, डॉ एच चंद्राकर, डॉ आर के चौरसिया, डॉ दीपेश रावटे, डॉ बी के विश्वकर्मा, डॉ के के ठाकुर, डॉ आई पी यादव, नीरज शाह, कैलाश पैकरा, एन आर के चंद्रवंशी, मनीष खोब्रागड़े, पूजा कश्यप साहू, सत्येंद्र देवांगन, जय साहू, मोहम्मद असलम, संतोष वर्मा, डॉ जी के देशमुख सहित प्रदेश भर से सैकड़ों राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story